Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव 2023 से ठीक पहले बीजेपी के तरफ से टिकट ना मिलने पर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने अपनी पुरानी पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला है. हुबली- धारावाड से कांग्रेस के प्रत्याशी ने कहा कि लिंगायत समुदाय के लोग हाल के घटनाक्रम के चलते असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदर्शन को कम से कम 25-30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नुकसान भुगतना पड़ सकता है. 


क्षेत्र के लोगों का अपमान किया
कर्नाटक के छह बार के विधायक शेट्टार ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने उनका सिर्फ टिकट ही नहीं काटा बल्कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुचाया है और क्षेत्र के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने कम से कम छह महीने के लिए विधायक बनने का अवसर मांगकर राजनीति से आदरपूर्वक संन्यास की मांग की. लेकिन पार्टी ने मुझे अंतिम घड़ी में टिकट देने से मना कर दिया.'


डीएच को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व मुख्यमंत्री ने कई मुद्दो पर खुलकर अपनी राय दी है. वहीं बीजेपी छोड़ सिर्फ कांग्रेस ही क्यों ज्वाइन किया? इस सवाल पर शेट्टार ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी से इतने वर्षों जुड़े रहने के बाद वो सिर्फ किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ ही रहना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''अगर मैं निर्दलीय चुनाव लड़ा तो वे मेरे आसपास के लोगों को डरा-धमका कर मुझे अलग-थलग कर देते, क्योंकि वे राज्य और केंद्र में सत्ता में हैं. मैंने सिर्फ कांग्रेस से कहा कि मेरे साथ सम्मान से पेश आओ और कांग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर मेरा समर्थन कर रहे हैं.''


'पीएम मोदी के बुलाने पर भी बीजेपी में नही जाऊंगा'
कांग्रेस नेता ने बीजेपी में फिर से लौटने के सवाल पर कहा कि प्रदेश बीजेपी सिर्फ एक व्यक्ति (बी एल संतोष) के हिसाब से चल रहा है, जो केवल अपने करीबियों को ही आगे बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कहा, " पीएम मोदी के बुलाने पर भी बीजेपी में वापस जाने का कोई मतलब नहीं है, यह एक बंद अध्याय है." शेट्टार ने कहा कि वो अब सिर्फ एक पार्टी कांग्रेस के लिए प्रतिबद्ध हैं.


कांग्रेस नेता ने कहा कि वो बसवन्ना के सिद्धांतों पर चलने और पालन करने वाले नेता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक संघ से जुड़े रहने के कारण आरएसएस के नेताओं के साथ उनकी बातचीत होती रहेगी लेकिन आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव दो हफ्तों के बाद 10 मई को होगा, वहीं चुनाव के नतीजे 13 तारीख को जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक के मंत्री पर वोटर्स को प्रलोभन देने के आरोप में केस दर्ज, करोड़ों की नकदी समेत तोहफे जब्त