Karnataka Election 2023: त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम के बाद अब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है. यहां चुनाव से पहले भटकल तंजीम ने मुस्लिम उम्मीदवार को समर्थन न देने का बड़ा एलान किया है. तंजीम ने धर्मनिरपेक्ष पार्टी को समर्थन करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से तंजीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मुस्लिम महिलाएं भी भटकल तंजीम के विरोध में उतर गई हैं.


कर्नाटक चुनाव से पहले तंजीम का यह फैसला आम आदमी पार्टी और एसडीपीआ के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. आने वाले कर्नाटक चुनाव में आम आप भी अपनी किस्मत आजमाने में लगी है. माना यह भी जा रहा है आम आदमी पार्टी चुनाव में कांग्रेस और भाजपा का खेल  बिगाड़ सकती है.


तंजीम के कार्यालय के बाहर महिलाओं का विरोध


मुस्लिम उम्मीदवार को समर्थन न देने के फैसले के खिलाफ महिलाओं ने भटकल तंजिम के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि अगर तंजीम ने अपना फैसला नहीं बदला तो वे चुनाव में नोटा का विकल्प चुनेंगी. महिलाओं ने फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि तंजीम ऐसा फैसला नहीं ले सकते. महिलाओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा.


दरअसल, 20 मार्च को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यह तय किया गया कि भटकल तंजीम इस बार धर्म निरपेक्ष पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, ताकि वोटो का कोई विभाजन न हो. वहीं तंजीम के इस फैसले से आम आदमी पार्टी और सोसलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका लगा है. आम आदमी पार्टी पहले से ही भटकल में मुस्लिम उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है और एसडीपीआई मुस्लिम उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है.


भटकल-होन्नावर क्षेत्र की आबादी 1.85 लाख है, जिसमें करीब 50,000 तक की आबादी मुस्लिमों की है. इसमें नेवीथ और दक्कनी मुस्लिम दोनों शामिल है. 


यह भी पढ़ें : Karnataka Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने जब्त किया करोड़ों का सोना, लाखों की नकदी समेत गांजा बरामद