Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा की कितनी सीटें SC/ST के लिए आरक्षित, जानिए
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कुल 224 सीटे है, जहां पूर्ण बहुमत के लिए लगभग 113 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है. बीजेपी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. कर्नाटक में इस बार 10 मई को मतदान होने वाले है, जबकि चुनावों के नतीजे 3 दिन बाद यानी 13 मई को घोषित किए जाएंगे. वहीं इस बार कर्नाटक में 36 सीटों को अनुसूचित जाति और 15 सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. जिनमें से 173 सीटें सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आरक्षित हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक की चुनावी तारीखों का एलान करते हुए कहा कि 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे.
वोटरों की संख्या 5 करोड़ 21 लाख
इस बार चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा की बात की है. इस बार चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में कुल 117 चेक पोस्ट बनाने की बात कही है. इस बार चुनाव में राज्य के कुल वोटरों की संख्या 5 करोड़ 21 लाख है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.62 करोड़ और महिलाएं की 2.59 करोड़ हैं. वहीं 80 से अधिक उम्र वालों की संख्या 12.15 लाख है.
इस बार विकलांग व्यक्तियों (PWD) की संख्या बढ़कर 5.55 लाख हो गई है. इसमें लगभग 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में कुल 9 लाख 17 हजार वोट जुड़े है और निष्पक्ष वोट कराने का भरोसा दिलाया. भारत के दक्षिण राज्य कर्नाटक में 58 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी
आपको बता दें कि 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को हुए थे. इसके परिणाम तीन दिन के बाद यानी 15 मई को घोषित हुए थे. जहां पिछली बार बीजेपी ने 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कर्नाटक में कुल 224 सीटे है, जहां पूर्ण बहुमत के लिए लगभग 113 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है. बीजेपी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.