Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी NCP की एंट्री, 45 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
Karnataka Election: एनसीपी प्रमुख का कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट खड़े करने वाला बयान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्गुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया है.
![Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी NCP की एंट्री, 45 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार Karnataka Assembly Elections 2023 Sharad Pawar party NCP entry in Karnataka election will field candidates on 45 seats Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी NCP की एंट्री, 45 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/637140dfb2b50fab8fd3106e186fec2d1681464096541398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
karnataka Election NCP plans to field candidates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस ( Congress) और जेडीएस के होने से चुनाव त्रिकोणीय हो ही चुका था. इसके बाद अब चुनाव में एनसीपी (NCP) के आ जाने से मामला और दिलचस्प हो गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बीती शाम (13 अप्रैल) को कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 40- 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पवार ने यहां कहा कि कर्नाटक चुनाव के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए वो कल मुंबई में बैठक करेंगे.
कैंडिडेट लिस्ट जल्द होगी फाइनल
शरद पवार ने मुंबई पार्टी कार्यलय में शनिवार को मीटिंग रखी है. इसके लिए कर्नाटक के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया है. राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पवार ने कहा, हमारी पार्टी आने वाले चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्ट बहुत जल्द फाइनल करने वाली है.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि एनसीपी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए ऐसा कदम उठा रही है. हालांकि एनसीपी को गोवा, मेघालय और मणिपुर जैसे राज्यों में कुछ खास फायदा नहीं मिला था. एनसीपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग में अर्जी डाली थी, जिसै आयोग ने बाद में स्वीकार कर लिया था.
लोकसभा से पहले एकजूट होने का प्लान
एनसीपी प्रमुख का यह बयान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्गुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया है. सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने का प्लान कर रही है. हालांकि पवार कुछ दिन पहले ही अडानी वाले मुद्दे से खुद को अलग कर लिया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी की डिग्री कोई चुनावी मुद्दा नहीं है.
कांग्रेस पार्टी को इस बार सत्ता में वापस आने की उम्मीद दिख रही है. कांग्रेस ने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर काफी हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की सरकार पर कमीशनखोरी को भी आरोप लगाया है. कर्नाटक में इस बार एक ही चरण में सभी सीटों के लिए मतदान 10 मई को होने वाले हैं. इस चुनाव का परिणाम 3 दिन बाद 13 मई को आएंगे.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव में बागी हुए बाजेपी विधायक, पार्टी ने येदियुरप्पा को दिया बगावत शांत करने का काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)