Karnataka Elections: वोटिंग के लिए तैयार कर्नाटक, PM मोदी ने दिया वीडियो मैसेज तो कांग्रेस ने जारी किया शपथ पत्र, बजरंगबली के दर पर भी पहुंचे नेता | बड़ी बातें
Karnataka Election 2023: कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.
![Karnataka Elections: वोटिंग के लिए तैयार कर्नाटक, PM मोदी ने दिया वीडियो मैसेज तो कांग्रेस ने जारी किया शपथ पत्र, बजरंगबली के दर पर भी पहुंचे नेता | बड़ी बातें Karnataka Assembly Elections 2023 voting on 10 may key candidates Karnataka voting timing 10 highlights Karnataka Elections: वोटिंग के लिए तैयार कर्नाटक, PM मोदी ने दिया वीडियो मैसेज तो कांग्रेस ने जारी किया शपथ पत्र, बजरंगबली के दर पर भी पहुंचे नेता | बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/19f0e9a1e5f8670094edb510311d257e1683642997503432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में कई हफ्तों तक चले चुनाव प्रचार के बाद जनता की बारी आई है जो बुधवार (10 मई) को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद करेगी. इसके बाद 13 मई को पता चलेगा कि सत्ता का ताज किसके सिर बंधेगा. बीजेपी (BJP) को सत्ता में बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. जबकि कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) ने भी चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी. मतदान से एक दिन पहले नेताओं को बजरंगबली (Bajrangbali) के मंदिरों में भी देखा गया. जानिए कर्नाटक चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें.
1. मतदान से एक दिन पहले राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी की पुरजोर वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों में राज्य में अद्वितीय स्नेह मिला है और इससे सभी क्षेत्रों में राज्य को पहले नंबर पर पहुंचाने का उनका दृढ़ संकल्प और मजबूत हुआ है. उन्होंने कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के अभियान में जनता का आशीर्वाद भी मांगा.
2. एक वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हर नागरिक का सपना, मेरा सपना है. आपका संकल्प, मेरा संकल्प है. हम साथ में आएं और एक लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें, तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती. कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो संदेश को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया और निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि उसे अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्य विपक्षी दल ने ये भी कहा कि यह निर्वाचन आयोग के लिए अग्निपरीक्षा है.
My message to the people of Karnataka… pic.twitter.com/DvFGl952OV
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2023
3. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश के खिलाफ निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रतिवेदन देकर शिकायत की है. इसमें उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं ने आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया है.
4. कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने मंगलवार को लिखित तौर पर ये संकल्प लिया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद वे पांचों गारंटी लागू करेंगे. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के हमारे सभी उम्मीदवारों ने संकल्प किया है कि वे पांचों गारंटी को लागू करेंगे. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और कर्नाटक की तरक्की के लिए काम करने का भी संकल्प किया है. उन्होंने उम्मीदवारों के हस्ताक्षर वाला शपथ पत्र भी शेयर किया.
1)✋🏼Yuva Nidhi
— Congress (@INCIndia) May 9, 2023
2)✋🏼Anna Bhagya
3)✋🏼Gruha Jyothi
4)✋🏼Uchita Prayana
5)✋🏼Gruha Lakshmi
One day before voting all 223 Congress candidates take an oath and sign the ‘Pratigne’ document with a promise to deliver the 5 guarantees to the people of Karnataka.
‘𝟓 𝐆𝐮𝐚𝐫𝐚𝐧𝐭𝐞𝐞… pic.twitter.com/06bTmXsJOK
5. कर्नाटक के चुनाव प्रचार में भगवान हनुमान को लेकर भी खूब हंगामा किया गया. मतदान से एक दिन पहले कई नेता बजरंगबली के दर्शन करते भी नजर आए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार व पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने आंजनेय मंदिरों का दौरा किया.
6. सीएम बोम्मई, हुब्बली में विजयनगर स्थित मंदिर गए और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं, शिवकुमार और सिद्धारमैया बेंगलुरु स्थित के.आर मार्केट स्थित मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. बजरंग दल को प्रतिबंधित करने के लिए कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में किये गए प्रस्ताव से उपजे विवाद के मद्देनजर ये यात्राएं मायने रखती हैं. मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की 5 गारंटी कर्नाटक के लोगों को बीजेपी के 40% कमीशन सरकार की ओर से दिए गए दर्द से राहत देगी.
Congress party is strongly committed to fulfil our 5 guarantees in the first cabinet meeting itself.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 9, 2023
Shri @DKShivakumar and Shri @siddaramaiah took the blessings of Maa Chamundeshwari today and promised to implement our guarantees.
Vote Congress, Elect Progress. pic.twitter.com/DK3OEujAwu
7. भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों ने ही इस मुद्दे का इस्तेमाल कांग्रेस पर भगवान आंजनेय और हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ होने का आरोप लगाने के लिए किया. उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान बार-बार ‘जय बजरंगबली’ का उद्घोष किया. शिवकुमार सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने घोषणापत्र में किये गए प्रस्ताव पर अडिग रहते हुए कहा है कि भगवान आंजनेय या बजरंग दल दो अलग-अलग चीजें हैं और उनकी एक-दूसरे से तुलना नहीं की जा सकती.
8. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्बाध चुनाव के लिए खास तैयारी की है. राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पड़ोसी राज्यों से बलों को तैनात किया गया है. राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. बुजुर्गों, दिव्यांग, महिलाओं के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किया गया है.
9. कर्नाटक चुनाव के बड़े चेहरों की बात करें तो मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से, जनता दल (सेक्युलर) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चनापटना निर्वाचन क्षेत्र से, डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा सीट से, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) विधानसभा सीट से, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारपुरा सीट से, मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
10. कर्नाटक में कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये मतदाता 2,615 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे. मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं. राज्य में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)