नई दिल्ली: दो दिन पहले गलती से अपने ही सीएम उम्मीदवार येदुरप्पा को ‘भ्रष्ट’ बताने वाले अमित शाह ने आज इस पर सफाई देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. अमित शाह ने दावा किया कि वे राहुल गांधी से कर्नाटक भी छीन लेंगे.
साल 2013 में कर्नाटक विधासनभा की तस्वीर, कुल सीट- 224
कांग्रेस- 122 सीट, वोट शेयर- 36 फीसदी
बीजेपी- 40 सीट, वोट शेयर- 20 फीसदी
केजेपी - 6 सीट, वोट शेयर- 10 फीसदी
बीएसआरसीपी- 4 सीट, वोट शेयर- 3 फीसदी
इस आंकड़े में केजेपी और बीएसआरसीपी को मिलाकर बीजेपी का वोट शेयर 33 फीसदी बैठता है जो कि तब कांग्रेस को मिले 36 फीसदी से तीन फीसदी कम है. इस चुनाव के अगले साल ही लोकसभा में येदियुरप्पा और बीएसआरसीपी के श्रीरामुलू को बीजेपी अपने साथ ले आई.
कर्नाटक: 2014 लोकसभा चुनाव नतीजे, कुल सीट 28
बीजेपी- 17 सीटें
कांग्रेस- 9 सीटें
जेडीएस- 2 सीटें
लोकसभा के इन आंकड़ों को अगर विधानसभा के हिसाब से देखा जाए तो तीसरी तस्वीर नरेंद्र मोदी के मिशन कर्नाटक को दिखाती है. 2014 लोकसभा के हिसाब से 132 विधानसभा सीटों पर बीजेपी+ आगे रही और कांग्रेस सिर्फ 77 विधानसभा सीटों तक सिमट गई. इसी तीसरी तस्वीर के आधार पर बीजेपी राहुल गांधी से कर्नाटक छीनने का दावा कर रही है.
बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि 15 मई को वोटों की गिनती होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने बताया कि राज्य की सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीन से कराए जाएंगे.