नई दिल्ली: देश की सियासत में 'चाय वाला' शब्द काफी सुर्खियों में रहा है. इन दिनों यही शब्द कर्नाटक की राजनीति में भी छाया है. कर्नाटक विधानसभा की चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. विधायक पद के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. इन उम्मीदवारों में कई करोड़पति हैं. इनमें से एक ऐसा भी उम्मीदवार है जो चाय वाले से करोड़पति बना है. निर्दलीय उम्मीदवार डॉ पी अनिल कुमार की इन दिनों खासी चर्चा है. अनिल कुमार कभी चाय बेचा करते थे और आज 322 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.


एक समय में अनिल की मां लोगों के घरों में काम करती थीं


अनिल कुमार ने एक समय में होटलों में बर्तन भी धोए. अनिल खुद अपने बारे में बताते हैं कि एक समय में उनकी मां लोगों के घरों में काम करती थीं. मगर कर्नाटक में आईटी सेक्टर में आए उछाल की वजह से अनिल के चाय का धंधा चमक गया. उनकी पांच लाख की जमीन की कीमत भी करोड़ों में जा पहुंची. इसके बाद अनिल ने पीछे पलटकर नहीं देखा. आज अनिल कर्नाटक चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. वे अपने इलाके में लोकप्रिय भी हैं. बोम्मनहल्ली से निर्दलीय उम्मीद्वार के तौर पर वे चुनाव लड़ रहे हैं.