16th Karnataka Legislative Assembly: 16वीं कर्नाटक विधानसभा का पहला सत्र सोमवार (22 मई) को बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित 16 नए कांग्रेस विधायकों के शपथ लेने के साथ शुरू हुआ. इस समारोह का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आरवी देशपांडे ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में किया. इस दौरान मंत्री जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, सतीश जरकीहोली, प्रियांक खड़गे ने भी आज विधायक के रूप में शपथ ली. इससे पहले इन्होंने शनिवार (20 मई) को मंत्री पद की शपथ ली थी.
शपथ लेने वाले अन्य विधायकों में दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र के नए बीजेपी विधायक भागीरथी मुरुलिया, चन्नागिरी से कांग्रेस विधायक शिवगंगा बसवराज, कांग्रेस नेता यू टी खादर और शिवनगौड़ा पाटिल शामिल हैं. विधानसभा अधिकारियों के अनुसार, तीन दिवसीय सत्र के दौरान विधायक के रूप में सभी 224 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. साथ ही, नए स्पीकर का चुनाव भी जल्द होगा.
'कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद से यहां आए हैं'
सत्र में बोलते हुए देशपांडे ने कहा, 'हम सभी चुने गए हैं और कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद से यहां आए हैं. कुछ वरिष्ठ नेता हैं और मुझे कुछ नए चेहरे भी दिख रहे हैं. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हमें प्रयास करने होंगे. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, राज्य के विकास और प्रगति के लिए हम सभी को एक आदर्श कन्नड़ नाडु, एक कन्नड़ राज्य बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा, जो समृद्ध हो और सभी वर्ग के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहें'.
सिद्धारमैया ने कही थी ये बात
शनिवार (20 मई) को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सिद्धारमैया ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कहा था कि हम तीन दिन (सोमवार, मंगलवार और बुधवार) विधानसभा का सत्र बुला रहे हैं. हम राज्यपाल से अनुरोध कर रहे हैं. क्योंकि नई विधानसभा का गठन 24 मई से पहले होना है.
10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे, जिसके लिए मतगणना 13 मई को हुई थी. कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया.