Karnataka Assembly Session: बीजेपी विधायक से मिलने अस्पताल पहुंचे CM सिद्धारमैया, हंगामे के बीच विधानसभा के बाहर हुए थे बेहोश
BJP MLA Fainted: कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार (19 जुलाई) को विधानसभा के बाहर हंगामे के बीच बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल बेहोश हो गए.
Chaos in Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानसभा का सत्र 21 जुलाई को समाप्त होने वाला है. बुधवार (19 जुलाई) को संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला. वहीं, विधानसभा के बाहर भी बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान अचानक बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल बेहोश हो गए.
बसनगौड़ा पाटिल को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी सेहत की जांच की जा रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी आज मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे. अब उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है.
Senior Karnataka BJP leader BS Yediyurappa meets Basanagouda R Patil (Yatnal) at the hospital where he is undergoing treatment after collapsing at Vidhana Soudha earlier today. He was marshalled out of the Assembly after a ruckus in the House. pic.twitter.com/LMBBhLJXeo
— ANI (@ANI) July 19, 2023
10 बीजेपी विधायक निलंबित
बता दें कि, सत्र के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष और आसन पर कागज फेंकने के आरोप में बीजेपी के 10 विधायकों को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: