Chaos in Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानसभा का सत्र 21 जुलाई को समाप्त होने वाला है. बुधवार (19 जुलाई) को संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला. वहीं, विधानसभा के बाहर भी बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान अचानक बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल बेहोश हो गए. 


बसनगौड़ा पाटिल को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी सेहत की जांच की जा रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी आज मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे. अब उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है.






10 बीजेपी विधायक निलंबित 


बता दें कि, सत्र के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष और आसन पर कागज फेंकने के आरोप में बीजेपी के 10 विधायकों को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: 


विपक्षी दलों के गठबंधन के सामने ये हैं प्रमुख चुनौतियां, PM फेस के लिए क्या दोहराया जाएगा 2004 का मॉडल?