Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने जा रहे है. इसको लेकर प्रदेश में श्रीराम सेना ने एलान किया है कि वह भी इन चुनावों में उनके दल के कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे. श्रीराम सेना (Shri Ram Sena) के 25 सदस्य 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
इसके मुखिया प्रमोद मुथालिक ने बताया कि ये 25 उम्मीदवार बेंगलुरु से लेकर उत्तरी कर्नाटक तक के विधानसभा क्षेत्रों में अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे.राज्य विधानसभा के सभी 224 सदस्यों का चुनाव करने के लिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव मई 2023 के आसपास होने वाला है.
क्या है श्रीराम सेना?
श्री राम सेना एक हिंदूवादी संगठन हैं जिसकी स्थापना 1960 के दशक में कल्कि महाराज ने की थी. यह संगठन मोरल पुलिसिंग की गतिविधियों के कारण खबरों और विवादों में रहता है. इस संगठन की वेबसाइट के मुताबिक, यह संघ परिवार के संस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार के विचारों से प्रेरित है.
2009 में इस संगठन ने बैंगलोर के पब में महिलाओं पर हमला किया. यह संगठन महिलाओं के शराब, डांस और पश्चिमी परिधान पहनने का विरोध करते हुए भारतीय संस्कृति, सभ्यता को बढ़ावा देता हैं. प्रमोद मुथालिक इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
कब है कर्नाटक विधानसभा चुनाव?
अगर 2018 के चुनावों पर नजर डालें तो कर्नाटक में 2023 मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस समय प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों के बाद सभी पार्टियों ने वहां के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य की 224 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह दी है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मंगलवार (13 दिसंबर) को पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई थी.