बेंगलुरु: कर्नाटक का सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है. विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार ने आज 14 विधायकों को आयोग्य करार दे दिया है. इससे पहले स्पीकर ने तीन विधायकों को आयोग्य करार दिया था. यानी अब आयोग्य करार दिए गए विधायकों की संख्या 17 हो गई है. स्पीकर के इस फैसले के बाद अब ये विधायक 15वीं विधानसभा के कार्यकाल के खत्म होने तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
अयोग्य करार दिए गए विधायकों में 13 कांग्रेस के, तीन जेडीएस के और एक निर्दलीय
अयोग्य करार दिए गए विधायकों में 13 कांग्रेस के, तीन जेडीएस के और एक निर्दलीय है. बता दें कि इससे पहले विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को तीन विधायकों को अयोग्य घोषित किया था. राज्य में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा को कल विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.
अब क्या होगी विधानसभा की स्थिति?
राज्य में विधानसभा की 224 सीटें हैं. ऐसे में 17 विधायकों के आयोग्य हो जाने के बाद अब सदन में विधायकों की संख्या 207 रह गई है. यानी अब बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 104 होगा. 23 जुलाई को जब कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पेश किया गया तो कुमारस्वामी के पक्ष में सिर्फ 99 वोट पड़े और सरकार गिर गई, जबकि बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े. ऐसे में स्पष्ट है कि कल बीजेपी को विश्वास मत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
बता दें कि कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्पीकर अगर अपने मन से इस्तीफा नहीं देते हैं तो बीजेपी यह कदम उठा सकती है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने स्पीकर को पद छोड़ने के लिए साफ संदेश दिया है.
यह भी पढें-
कुलदीप बिश्नोई के घर चार दिन चला आयकर विभाग का छापा, कांग्रेस ने कहा- आवाज दबाने की साजिश
एमपी: शिवराज बोले- पार्टी विधायकों के साथ कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है उसका अंत BJP करेगी
भगोड़े माल्या ने सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी, कहा- मेरी और मेरे घरवालों की संपत्ति जब्त न की जाए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का 77 साल की उम्र में निधन