कर्नाटक के मांडया में नहर में गिरी बस, 30 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार वालों को राज्य सरकार गे
कर्नाटक के मांडया जिले में शनिवार को एक बस नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं.
बेंगलुरू: कर्नाटक के मांडया जिले में शनिवार को एक बस नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं. दुर्घटना पांडवपुरा तालुका के कंकणमरदी में दोपहर में हुई. अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई.
#UPDATE: Death toll in Mandya bus accident rises to 30. The bus fell into VC Canal earlier today.#Karnataka https://t.co/9IVPHpk378
— ANI (@ANI) November 24, 2018
अघिकारियों ने बताया है कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस मांडया से पांडवपुरा जा रही थी और नहर में गिरने के बाद पानी में डूब गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे हैं जो स्कूल से वापस लौट रहे थे.
Karnataka: Chief Minister HD Kumaraswamy visits the site of the accident where 25 people died after a bus fell into a canal near Mandya; announces a compensation for Rs 5 lakh for the families of the deceased pic.twitter.com/IEFOQsV3SQ
— ANI (@ANI) November 24, 2018
इस बीच मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और वे तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचे. साथ ही मृतकों के परिवारवालों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का भी एलान किया.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि कुमारस्वामी ने जिले के प्रभारी मंत्री सी एस पुत्तराजू और जिले के उपायुक्त से इस बारे में बातचीत की और उन्हें तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचने और बचाव कार्यो की निगरानी करने का निर्देश दिया.