बेंगलुरू: कर्नाटक के मांडया जिले में शनिवार को एक बस नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं. दुर्घटना पांडवपुरा तालुका के कंकणमरदी में दोपहर में हुई. अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई.





अघिकारियों ने बताया है कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस मांडया से पांडवपुरा जा रही थी और नहर में गिरने के बाद पानी में डूब गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे हैं जो स्कूल से वापस लौट रहे थे.





इस बीच मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और वे तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचे. साथ ही मृतकों के परिवारवालों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का भी एलान किया.


मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि कुमारस्वामी ने जिले के प्रभारी मंत्री सी एस पुत्तराजू और जिले के उपायुक्त से इस बारे में बातचीत की और उन्हें तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचने और बचाव कार्यो की निगरानी करने का निर्देश दिया.