कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात बजरंग दल के एक 26 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. इस मामले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राज्य में सियासी पारा भी चढ़ गया है. सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने बड़ा बयान दिया है. कुमारस्वामी ने इस घटना के लिए बीजेपी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.


एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा, "पिछले हफ्ते जब करावली मुद्दा (हिजाब विवाद) शुरू हुआ, मैंने भविष्यवाणी की थी कि इस तरह का कुछ होगा. अब हमने लड़के की मौत देखी है. यह कांग्रेस और भाजपा की उपलब्धि है. उन्होंने इस राज्य की शांति को अस्थिर कर दिया. वे इस तरह की घटना चाहते थे." इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच भी तीखी जुबानी जंग चल रही है और दोनों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. 


इस मामले को हिजाब विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मारे गए युवक हर्षा ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में एक पोस्ट साझा किया था. अब इन अफवाहों को हवा देते हुए कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा ने आरोप लगाया है कि इस हत्या की साजिश में समुदाय विशेष के गुंडे शामिल थे. उन्होंने कहा, 'घटना से काफी डिस्टर्ब हूं. उसकी हत्या समुदाय विशेष के गुंडों ने की है." उन्होंने आगे कहा कि मैं फिलहाल शिवमोगा जा रहा हूं." ईश्वरप्पा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भड़काने पर यह हिंसा हुई, क्योंकि उन्होंने कहा था कि तिरंगा हटाकर, भगवा लहराया गया है.


यह भी पढ़ेंः बांदा में अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- 10 मार्च को कहेंगे ईवीएम बेवफा है, करहल से भी हारेंगे


'साइकिल के ऊपर हो रहे धमाके, इससे आतंकवाद और साइकिल का करीबी रिश्ता जाहिर', शाहबाद रैली में बोले नरेश अग्रवाल