पहले पत्थर से कुचला सिर फिर दो टुकड़ों में काटा शरीर, कर्नाटक में पत्नी ने क्यों की पति की दर्दनाक हत्या
Karnataka Women Killed Husband: पुलिस के अनुसार श्रीमंथा इटनाली शराबी था और पैसों के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. हत्या के दिन यानी 8 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी से जमीन को लेकर झगड़ा किया था.
Karnataka Women Killed Husband : कर्नाटक के बेलगावी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी पति की पहले हत्या कर दी और उसके बाद पति का चेहरा पत्थर से कुचल दिया. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसके शव को दो टुकड़ों में काट दिया. पति की इस भयावह हत्या के लिए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (2 जनवरी, 2024) को पुलिस ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर अपने 40 वर्षीय पति श्रीमंत इटनाली का गला घोंट दिया और फिर उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उसने उसके शव को दो टुकड़ों में काट दिया ताकि वह उसे अपने घर से दूर ले जा सके.
हत्या के दो दिन बाद मिला शव
बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने बताया कि पति का शव 10 दिसंबर को बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के उमरानी गांव में मिला था. एसपी ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने गांव में डेरा डाला और मामले की जांच की. पुलिस को शुरू में सावित्री पर शक नहीं था, लेकिन बाद में उसे पूछताछ के लिए ले आई. हालांकि, वह पहले सहमत नहीं हुई, लेकिन बाद में उसने अपराध कबूल कर लिया. एसपी ने कहा कि घटना शव मिलने से दो दिन पहले यानी 8 दिसंबर को हुई थी.”
जमीन बेचकर मोटरसाइकिल खरीदना चाहता था पति
पुलिस के अनुसार श्रीमंथा इटनाली शराबी था और पैसों के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. हत्या के दिन यानी 8 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी से जमीन को लेकर झगड़ा किया था. वह चाहता था कि उसकी पत्नी जमीन बेचकर उसे नई मोटरसाइकिल खरीद कर दे. पत्नी ने कथित तौर पर कबूल किया कि जब वह बाहर सो रहा था तो उसने पति को मार दिया.
कैसे की हत्या?
एसपी ने कहा, "उसने पहले उसका गला घोंटा और जब वह बेहोश हो गया तो उसने पास में पड़े एक पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया फिर उसने पत्थर को कुएं में फेंक दिया. उन्होंने कहा कि पत्नी ने अपने साथ लाए बैरल भी फेंक दिए.”
यह भी पढ़ें- क्या बदल रहे हैं यूनुस सरकार के सुर! 95 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा बांग्लादेश, तीन महीने से जेल में हैं कैद