बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक ड्रम में कपड़ों से ढकी मिली लड़की की लाश, मची सनसनी
Bengaluru Crime: लड़की की लाश को किसी ने प्लास्टिक के ड्रम में रखकर बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर फेंका. बदबू आने पर पता चला. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स सुराग जुटाने में लगे.
Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू (Bengaluru) के एक रेलवे स्टेशन पर एक लड़की की सड़ी-गली लाश मिली है. लाश को किसी ने प्लास्टिक के ड्रम में रखकर फेंका. नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम दिखने पर सफाई कर्मचारियों ने रेलवे पुलिस (Railway Police) को सूचना दी. घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट्स बुलाए गए. इस मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सुराग के लिए इलाके का मुआयना किया है.
घटना के बारे में दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरू मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद ने मीडिया को जानकारी दी. हरिप्रसाद ने बताया, "आज सुबह सफाई कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक प्लास्टिक का ड्रम दिखा, जिसके अंदर सड़ी हुई लाश थी. उससे वहां बदबू आ रही थी. तभी सफाई कर्मचारियों ने उसकी रेलवे पुलिस को सूचना दी."
प्लास्टिक के ड्रम से बदबू आने पर चला पता
हरिप्रसाद ने कहा कि लाश किसी लड़की की है, जिसकी उम्र करीब 20 साल होगी. हालांकि उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि लाश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम बुलाई गई है और उसने इलाके का मुआयना किया है. इस मामले में जांच जारी है. उन्होंने आगे कहा, 'जिस ड्रम में लाश मिली वो ड्रम कपड़े से ढका हुआ था और उसका ढक्कन ऊपर था.'' उन्होंने कहा, ''इस संबंध में रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.''
दिल्ली में भी खौफनाक वारदात हुई थी
लड़की की हत्या की एक खौफनाक वारदात देश की राजधानी दिल्ली में भी अंजाम दी गई थी. लिव-इन में रह रहे एक युवक ने अपनी प्रेमिका का बेरहमी से कत्ल कर दिया था. पुलिस के अनुसार, युवक ने छुरी से प्रेमिका के 35 टुकड़े किए थे और उन टुकड़ों को अपने रूम में ही फ्रिज के अंदर रख लिया. लाश के टुकड़ों को रखने के लिए उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था.
उधर, जब काफी दिनों तक लड़की के परिजनों को अपनी बेटी की खैर-खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. तब पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लिया और सख्त पूछताछ की. फिर खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि, लड़की का नाम श्रद्धा वाकर था. वह आफताब नाम के एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 28 साल के आफताब ने ही 18 मई 2022 को 27 साल की श्रद्धा की कत्ल किया था. उसने श्रद्धा लाश के टुकड़े कर दिए थे और फिर फ्रिज में रख लिए थे. श्रद्धा की हत्या के बाद वह 18 दिन तक रोज को दिल्ली के ही एक जंगल में लाश के टुकड़े फेंकने जाता था.
पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी. आज यानी कि बुधवार, 4 जनवरी को इस मामले में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट आई. जिसमें श्रद्धा के बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है. पुलिस की ओर से कहा गया कि, सैंपल को जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया था.
यह भी पढ़ें: 3 घंटे के अंदर पकड़े गए थे कंझावला कांड के आरोपी, जानें दिल्ली पुलिस ने कैसे जोड़ीं कड़ियां?