प्यार में इंसान बना हैवान, प्रेमिका से देह व्यापार कराने वालों से लिया ऐसा बदला, जानकर कांप जाएगी रूह
Bengaluru Crime: पुलिस ने मामले की जब गहराई से जांच की तो चौंका देने वाला खुलासा सामने आया. शख्स ने इन महिलाओं की हत्या अपनी प्रेमिका की वजह से की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
![प्यार में इंसान बना हैवान, प्रेमिका से देह व्यापार कराने वालों से लिया ऐसा बदला, जानकर कांप जाएगी रूह Karnataka Bengaluru Man Killed Two Woman with his Girlfriend Police Arrested Accused and Investigating the Matter प्यार में इंसान बना हैवान, प्रेमिका से देह व्यापार कराने वालों से लिया ऐसा बदला, जानकर कांप जाएगी रूह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/2aadfd2080d56eb93d15548b5cd37e171689496787610706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Crime: कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 35 वर्षीय टी सिद्धलिंगप्पा और उसकी प्रेमिका चंद्रकला ने बहुत ही क्रूरता से हत्याएं कीं, जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई. दोनों फिलहाल राज्य की जेल में बंद हैं. एक दूसरे से 24 किलोमीटर दूर पाए गए आधे कटे, बिना सिर वाले महिलाओं के शवों के रहस्य को सुलझाने के लिए जांच की जरूरत पड़ी, जिसके बाद यह सच सामने आया. सिद्धलिंगप्पा और चंद्रकला ने पांच महिलाओं को क्रूर तरीके से मारने की योजना बनाई थी.
जांच में सामने आया कि सिद्धलिंगप्पा ने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए ऐसा किया. उसने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं का भयानक अंत इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने उसकी प्रेमिका को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया था. इससे नाराज होकर सिद्धलिंगप्पा ने उन्हें बेहद क्रूर तरीके से मारने की साजिश रची.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 8 जून को कर्नाटक के मांड्या जिले में एक जल नहर के पास अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं के कटे हुए शव पाए गए. शवों का ऊपरी हिस्सा कटा हुआ था और शरीर अलग-अलग हिस्सों में कटा हुआ था. हत्यारों ने दोनों महिलाओं के शरीर का ऊपरी हिस्सा काटकर अलग कर दिया था और निचले हिस्से को बोरे में भरकर दो अलग-अलग जगहों पर नहर में फेंक दिया था.
के. बेट्टनहल्ली के पास बेबी लेक नहर में एक कटा हुआ शव बरामद किया गया. दूसरा अरकेरे गांव के पास सीडीएस नहर में पाया गया, जो क्रमशः मांड्या जिले के पांडवपुरा शहर और अरकेरे पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आता है. हत्यारों ने क्षत-विक्षत शवों के पैर बांध दिये थे. हत्यारों की बर्बरता से स्थानीय लोग सदमे में थे और इससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी.
जांच की निगरानी करने वाले मांड्या जिले के पुलिस अधीक्षक यतीश ने बताया कि पुलिस विभाग ने मामले को एक चुनौती के रूप में लिया. न केवल मानवीय बल्कि व्यापक तकनीकी प्रयास भी किए गए. मामले को सुलझाने में लगभग 50 दिन लग गए. 40 से 50 पुलिस वालों की एक टीम ने तीन से चार राज्यों की यात्रा की और जानकारी इकट्ठा की. उन्होंने कहा, “यह एक भयावह घटना थी. हमें उम्मीद नहीं थी कि कोई महिला उसके साथ शामिल होगी, यह हमारे लिए एक झटका था.हमें समझ नहीं आया कि ये हत्याएं क्यों और किसने कीं.वह वास्तव में कुछ और महिलाओं को मारने की योजना बना रहा था.”
बेहद ही क्रूर तरीके से की गई थी हत्याएं
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि ये पैसे का मामला नहीं था. वह महिला उसकी प्रेमिका थी. हालांकि उसका एक परिवार था, फिर भी वह उसके साथ रहता था. जिन महलाओं की उसने हत्या की, उन्होंने उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था.यतीश ने बताया कि सिद्धलिंगप्पा अपनी प्रेमिका को लेकर अत्यधिक संवेदनशील था और उसने क्रूरतापूर्वक हत्याओं को अंजाम दिया. उन्होंने कहा,“हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सावधान रहना होगा. शवों की पहचान करना बहुत मुश्किल था. पहचान होने के बाद चार-पांच दिन में ही हत्यारे पकड़ लिये गये. हत्याएं सबसे क्रूर थीं, हम इस पर अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते.''
पुलिस टीम ने क्षत-विक्षत शवों के बारे में आसपास के इलाकों में 10,000 पर्चे बांटे और हत्या की गई महिलाओं की पहचान का पता लगाया.उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए 9 विशेष टीमें और 2 तकनीकी टीमें बनाईं. पुलिस ने राज्य और पड़ोसी राज्यों में लापता महिलाओं के 1,116 मामलों का सत्यापन किया.पुलिस को दोहरे हत्याकांड का पता तब चला, जब चामराजनगर पुलिस स्टेशन में गीता की गुमशुदगी का मामला सामने आया.गीता का शरीर आधा काट दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच की, क्योंकि गीता और बरामद आधे कटे शव के बीच समानताएं थीं.पुलिस ने गीता द्वारा किए गए फोन कॉल को ट्रैक किया और हत्यारों को पकड़ने में कामयाब रही.
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने बेंगलुरु में कुमुदा नाम की एक और महिला की हत्या की थी.उन्होंने बताया कि वे कुमुदा के शव को बाइक पर ले गए और कहीं फेंक दिया. पुलिस ने रामनगर जिले के कुदुर शहर के पास कोडिहल्ली कॉलोनी निवासी सिद्धलिंगप्पा और मांड्या जिले के पांडवपुरा शहर के पास हरवु गांव निवासी उसकी प्रेमिका चंद्रकला को गिरफ्तार किया.जिन महिलाओं के शरीर आधे कटे हुए थे, उनकी पहचान चित्रदुर्गा जिले के होसदुर्गा निवासी पार्वती और चामराजनगर निवासी गीता उर्फ पुट्टी के रूप में हुई. हत्यारी जोड़ी ने 30 मई को पार्वती और 3 जून को गीता की हत्या कर दी थी.इनके शरीर को दो टुकड़ों में काट दिया गया था क्योंकि हत्यारों को उनके शवों को घर से बाइक पर ले जाना मुश्किल था.बाद में शवों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)