Rameshwaram Cafe Blast: मस्जिद के बाहर मिली टोपी, बस पकड़कर भागा कर्नाटक, रामेश्वरम बम धमाकों के आरोपी से जुड़े बड़े खुलासे
Rameshwaram Cafe Blast News: सीसीटीवी फुटेज से अभी तक ये पता चला है कि संदिग्ध युवक बेसबॉल टोपी पहने रूट 500डी बस में चढ़ने के बाद रामेश्वरम कैफे पहुंचा. वह सुबह करीब 11:34 बजे कैफे में दाखिल हुआ था.
Rameshwaram Cafe Blast Latest News: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है. इस फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध हमलावर ने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखने के बाद अपने कपड़े बदले और फिर कर्नाटक के तुमकुरु जाने वाली बस में चढ़ गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने घटना की सुबह कैफे तक पहुंचने के लिए कई सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल किया. एक पुलिस अधिकारी ने बातया कि बस में बैकपैक, पूरी बाजू की शर्ट, टोपी, फेसमास्क और चश्मा पहने संदिग्ध के नए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है. ऐसा लग रहा है कि बस में कैमरा देखने के बाद वह उस तरफ चला गया जहां उसे देखा नहीं जा सकता था. इसके बाद अब एनआईए को उसकी एक और फुटेज मिली है. इसमें वह बस के अंदर टी-शर्ट पहने, बिना फेसमास्क, टोपी और चश्मा पहने दिख रहा है. इससे साफ हो रहा है कि उसने कपड़े बदलकर आगे का सफर किया.
कर्नाटक के गृह मंत्री ने किया जल्द गिरफ्तारी का दावा
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि मुख्य संदिग्ध ने घटना के बाद अपने कपड़े बदले और बस से यात्रा की. उन्होंने कहा कि संदिग्ध विस्फोट के बाद कपड़े बदलकर एक बस में बैठा और तुमकुरु जिला मुख्यालय शहर की ओर निकल गया. जांच एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही संदिग्ध को गिरफ्तार किया जाएगा.
कैफे के आसपास मास्क लगाकर घूमता रहा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी तक पता चला है कि संदिग्ध युवक बेसबॉल टोपी पहने रूट 500डी बस में चढ़ने के बाद रामेश्वरम कैफे पहुंचा. वह सुबह करीब 11:34 बजे कैफे में दाखिल हुआ वह अंदर करीब 9 मिनट तक रहा. कैफे के अंदर और आसपास घूमने के दौरान उसने अपना चेहरा मास्क से ढक रखा था. एनआईए को एक और फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध बस के अंदर बिना चश्मे, मास्क और टोपी के दिख रहा है. इस फुटेज में वह शर्ट की जगह टी-शर्ट में दिख रहा है. ऐसे में विस्फोट के बाद उसके कपड़े बदलकर फरार होने का अंदेशा है.
एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि उसने कहां पर अपने कपड़े बदले. पुलिस को उनकी बेसबॉल कैप कैफे से करीब 5 किमी दूरी पर मस्जिद के बाहर से मिली थी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें