कर्नाटक: बागी विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, 13 को मिला उपचुनाव का टिकट
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 17 बागी विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखी. लेकिन इसके साथ ही उन्हें उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी. कर्नाटक में 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
बेंगलुरू: कर्नाटक के 13 बागी विधायकों को बीजेपी ने राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आज बेंगलुरू में कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जाहिर है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कर्नाटक में 17 कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखी थी लेकिन उन्हें उपचुनाव में खड़े होने की इजाजत दे दी थी. 17 बागी विधायकों में से 16 ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.
पांच दिसंबर को राज्य में विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उधर बीजेपी का दामन थामने वाले, अयोग्य ठहराए गए अधिकतर विधायकों को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भविष्य के विधायक और मंत्री करार दिया. येदियुरप्पा ने कहा, “इन 17 कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के विधायक पद और कुछ के मंत्रीपद भी छोड़ने के बलिदान की वजह से, मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सका.”
राफेल पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट, बीजेपी ने कहा- देश से माफी मांगें राहुल
येदियुरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर उपचुनावों में पार्टी की जीत के लिये काम करने को कहा. उन्होंने कहा, “हम सौ फीसद 15 की 15 सीटें जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है, मैं पार्टी में शामिल होने वालों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं...पूर्व विधायकों को मेरी शुभकामनाएं, जो भविष्य के विधायक और मंत्री भी हैं.” बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिये इन 15 में से कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करने की जरूरत है.दिल्ली नर्सरी एडमिशन: अभिभावक हो जाएं तैयार, आपके लाडले के दाखिले की तारीख तय हुई
वशिष्ठ नारायण सिंह: 31 कंप्यूटर्स की बराबरी करने वाले महान गणितज्ञ की कहानी
यह भी देखें