Karnataka BJP Chief BY Vijayendra: कर्नाटक बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद शनिवार (11 नवंबर) को कहा कि उनकी सबसे बड़ी चुनौती 2024 के लोकसभा चुनावों में लोकसभा सीटें बरकरार रखना है.
विजयेंद्र ने कहा, ''मुझे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका देने के लिए मैं पार्टी आलाकमान का आभारी हूं. मेरे लिए आगामी चुनाव में लोकसभा सीटें बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है."
'नाखुश नेताओं के संपर्क में हूं'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक असंतुष्ट नेताओं के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं नाखुश नेताओं के संपर्क में हूं. हमारा बुनियादी लक्ष्य लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के ब्रांड को मजबूत करना है.'
कांग्रेस पर पलटवार
अपनी नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के 'वंशवादी राजनीति' को लेकर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए विजेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोग कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब देंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को शुक्रवार (10 नवंबर) को बीजेपी की कर्नाटक यूनिट का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उन्होंने नलिन कुमार कतील का स्थान लिया.
विजयेंद्र की नियुक्ति पर क्या बोले येदियुरप्पा?
नियुक्ति पत्र के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजयेंद्र को तत्काल प्रभाव से नया प्रभारी नियुक्त किया. वह इससे पहले पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष थे. विजयेंद्र की नियुक्ति को लेकर येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए किसी से कोई पैरवी नहीं की.
इससे पहले बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें- बेटे विजयेंद्र को कर्नाटक BJP की कमान सौंपे जाने पर बोले येदियुरप्पा, 'प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए...'