कर्नाटक बीजेपी में एक बार फिर हलचल शुरू है. बताया जा रहा है कि चुनावों से ठीक पहले बीजेपी राज्य में कुछ बड़ा बदलाव करने जा रही है. कर्नाटक सरकार के कामकाज का विश्लेषण और विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं के साथ एक बैठक कर रहे हैं. जिसके बाद कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेता फिलहाल ऐसी अटकलों को खारिज करते नजर आ रहे हैं.


अमित शाह का भी दौरा
जेपी नड्डा की बैठक के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी कर्नाटक पहुंच रहे हैं. जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शाह मंगलवार 3 मई को आयोजित हो रहे 'खेलो इंडिया' विश्वविद्यालय खेलों के समापन समारोह समेत अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं. अमित शाह बसव जयंती के अवसर पर 12वीं सदी के समाज सुधारक एवं लिंगायत संत बसवन्ना को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. 


येदियुरप्पा ने किया अटकलों को खारिज
कर्नाटक में बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक को लेकर कहा जा रहा था कि एक बार फिर बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन की ओर देख सकती है. यानी मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई की कुर्सी को खतरा बताया जा रहा था. लेकिन पूर्व सीएम और बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने ऐसी तमाम अटकलों को खारिज किया है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं होगा. शाह के दौरे को लेकर येदियुरप्पा ने कहा कि, 'वह (शाह) आ रहे हैं और मैं उनसे मुलाकात करूंगा. वह राज्य के राजनीतिक हालात को जानने का प्रयास करेंगे. चूंकि, राज्य में विधानसभा चुनाव का समय आ रहा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक को प्राथमिकता देने का फैसला किया है.'


बीएल संतोष ने दिया था बयान
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने पार्टी की कर्नाटक इकाई में व्यापक फेरबदल के संकेत दिये थे. मैसूर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संतोष ने कहा, 'दिल्ली में नगर निगम चुनाव के दौरान हमने किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देने का फैसला किया. गुजरात नगर निकाय चुनाव में, दो बार के पार्षदों को सामूहिक निवृत्ति दी थी. उनके करीबियों को भी टिकट नहीं देने का फैसला किया गया था.' भाजपा महासचिव के बयान पर येदियुरप्पा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते और इस पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. 


ये भी पढ़ें - 


Nawab Malik Case: कोर्ट ने हॉस्पिटल से मांगी नवाब मलिक की हेल्थ रिपोर्ट, बेटी और दामाद को मिलने की दी इजाजत


Jahangirpuri Riots: दिल्ली पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, तलवार बांटने का है आरोप