Politics On Love Jihad: कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नलिन कुमार कटील (Nalin Kumar Kateel) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को लव जिहाद (Love Jihad) के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए न कि सड़क और सीवेज की समस्याओं पर. बता दें कि लोकसभा सांसद ने सोमवार को मेंगलुरु में 'बूथ विजय अभियान' में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.
'बच्चों के भविष्य की चिंता है तो लव जिहाद पर बात करो'
बता दें कि नलिन कुमार कटील कर्नाटक में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों से कह रहा हूं कि सड़क और सीवेज जैसे छोटे मुद्दों पर बात न करें. अगर आपको अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है और आप लव जिहाद को रोकना चाहते हैं तो इसके लिए हमें बीजेपी की जरूरत है. केवल बीजेपी सरकार (BJP Govt) ही कानून लाकर 'लव जिहाद' को रोक सकती है. इसलिए लव जिहाद से छुटकारा पाने के लिए हमें बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखना होगा.”
कांग्रेस ने BJP सांसद पर साधा निशाना
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने नलिन कुमार कटील के लव जिहाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी नेता (Karnataka BJP Leader) ने अच्छा बयान नहीं दिया. वह देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. डीके शिवकुमार ने कहा, "उन्होंने बहुत बुरी बात कही है. वे विकास नहीं देख रहे हैं, वे नफरत देख रहे हैं और देश को बांट रहे हैं. वे केवल भावनाओं की बात कर रहे हैं. हम लोगों से विकास की बात कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनका पेट भरा रहे. हम रोजगार सृजन चाहते हैं, हम चाहते हैं कि कीमतें काबू में रहें और आम आदमी के लिए कोई समस्या न पनपे. हम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों के बारे में चिंतित हैं,”
'ये बीजेपी के आखिरी दिन हैं, बत्ती बुझ जाएगी'
सांप्रदायिक मुद्दों पर बीजेपी को बेनकाब करने की कांग्रेस की योजना के बारे में पूछे जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा, “हम 11 (जनवरी) से दौरे शुरू कर रहे हैं. हम सभी नुक्कड़ और कोनों की यात्रा करेंगे और समाज के सभी वर्गों से मिलेंगे. बीजेपी ने जो कुछ किया है, हम उसे बताएंगे. ये बीजेपी के आखिरी दिन हैं. उनकी बत्ती बुझ जाएगी, हमारी जल जाएगी.''
'बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया'
कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने नलिन कुमार के बयान पर कहा, “नलिन कुमार ने अपने जीवनकाल में एक बार सच बोला है. बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. वे वो काम करने में विफल रहे हैं जो लोग चाहते थे, तो वे सांप्रदायिक मुद्दों की ओर मुड़ जाते हैं. वे मंगलुरु में शांति भंग करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें:'46 लाख हिंदुओं के हत्यारे और शिवाजी महाराज को कैद करने वाले औरंगजेब को महान बताएंगे क्या?', BJP नेता का उद्धव पर निशाना
'सड़क-सीवेज की समस्या पर नहीं, लव जिहाद पर बात करो', कार्यकर्ताओं से बोले कर्नाटक बीजेपी चीफ
ABP Live
Updated at:
03 Jan 2023 02:36 PM (IST)
Nalin Kumar Kateel: कर्नाटक के बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील ने मंगलुरु में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सियासी विवाद खड़ा कर दिया. कांग्रेसी नेता बोले- ये बीजेपी के आखिरी दिन हैं.
कर्नाटक में बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद नलिन कुमार कटील. (Image- Twitter/BJP)
NEXT
PREV
Published at:
03 Jan 2023 02:36 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -