BPL परिवारों को हर महीने पैसे देगी कर्नाटक सरकार, जानिए कितने मिलेंगे और क्या है योजना
Karnataka: कर्नाटक में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस के हर परिवार की महिला मुखिया को 2 हजार रुपये देने के वादे के बाद बीजेपी ने भी बीपीएल परिवारों के लिए एलान किया है.
Karnataka News: कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से ही राज्य में राजनीतिक घमासान जारी है. हर पार्टी सरकार बनाने की जोर आजमाइश में है. अब कर्नाटक सरकार ने भी वादे का दाव चल दिया है. कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों को हर महीने पैसे देने का फैसला लिया है. इस फैसला की घोषणा आगामी बजट में की जाएगी.
राजस्व मंत्री अशोक ने बताया कि राज्य में हर बीपीएल परिवार को 2,000 रुपये की मासिक सहायता देने का फैसला किया गया है और आने वाले बजट में इससे जुड़ी सभी बातें बताई जाएंगी. इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (16 जनवरी) को कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो घर की हर महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
कांग्रेस पर निशाना
आर अशोक ने प्रियंका गांधी के कार्यक्रम पर भी निशाना साधा और कहा, "हम ना नायक, ना नायकी नहीं कहते हैं. इसके बजाय, हम सभी सेवक हैं, जैसा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है."
दरअसल, प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में एक सम्मेलन में घोषणा की थी कि "गृह लक्ष्मी योजना" के तहत 24 हजार प्रति वर्ष सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह योजना 'ना नायकी' का एक हिस्सा है.
क्या है ना नायकी
प्रियंका गांधी ने बताया कि ना नायकी का मतलब है 'मैं एक नेता हूं' और गृह लक्ष्मी इसका हिस्सा है." इसी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले साल 2023 में देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसमें से एक कर्नाटक भी है. यह चुनाव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इससे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जनता का मूड पता चलेगा.
ये भी पढ़ें:
'पिछली सरकारों ने जाति-धर्म को मुद्दा बनाया, हम विकास लेकर आए'- कर्नाटक में बोले PM मोदी