बेंगलुरूः कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने मांग की है कि देश में ऐसा कानून लाया जाए जिससे तहत भारत के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए. चित्रदुर्ग जिले में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ शूट एट साइट कानून बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए उन लोगों को भी गोली मार देनी चाहिए जो लोग पाकिस्तान में समर्थन नारे लगाते हैं.
कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने कहा, ''ये लोग भारत का खाना, पानी और सांस लेंगे, लेकिन अगर वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. ऐसे लोग फिर यहां क्यों रह रहे हैं? चीन में लोग अपने देश के खिलाफ बोलने से डरते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे गद्दारों से निपटने के लिए एक सख्त कानून बनाएं.''
बता दें कि 20 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लागए थे.
नारे लगाने के बाद वहां मौजूद ओवैसी समेत कई लोगों ने उसे रोका था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने लड़की से माइक भी छीन ली थी. फिलहाल, लड़की को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने महिला की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा था कि वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि 'हम भारत के लिए हैं.'
शाहीनबाग विरोध प्रदर्शन: वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट SC को पेश की, अगली सुनवाई 26 फरवरी को