मुसलमान को पार्टी का टिकट न देने के BJP नेता के बयान पर भड़के ओवैसी, बताया शर्मनाक
कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यहां उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा.
![मुसलमान को पार्टी का टिकट न देने के BJP नेता के बयान पर भड़के ओवैसी, बताया शर्मनाक Karnataka BJP minister Eshwarappa says bjp will not give party tickets to any Muslim Asaduddin Owaisi retaliated मुसलमान को पार्टी का टिकट न देने के BJP नेता के बयान पर भड़के ओवैसी, बताया शर्मनाक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/08184944/Asaduddin-Owaisi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी मुसलमान को टिकट नहीं देगी. हिंदुओं में किसी भी जाति का हो, बीजेपी उसे टिकट दे देगी. वहीं अब उनके इस बयान को असदुद्दीन ओवैसी ने शर्मनाक बताया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिंदुओं के किसी भी समुदाय को पार्टी का टिकट दे सकती है. शायद लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिगा या ब्राह्मण को, लेकिन निश्चित रूप से मुसलमानों को नहीं दिया जाएगा. उन्होंने ये बयान बेलगावी को लेकर दिया है.
दरअसल, कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यहां उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने मुसलमानों को टिकट न देने वाला बयान दिया. वहीं उनके इस बयान के बाद काफी आलोचना भी हो रही है. विपक्ष भी उन पर निशाना साध रहा है.
ओवैसी का हमला
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ईश्वरप्पा की इस टिप्पणी को शर्मनाक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह घृणित और शर्मनाक है लेकिन आश्चर्य की बात नहीं है. हिंदुत्व का मानना है कि केवल एक समुदाय के पास राजनीतिक शक्ति का अधिकार है और अन्य सभी अधीन हैं. यह विचारधारा हमारे संविधान के साथ सह-अस्तित्व में नहीं है, जो स्वतंत्रता, बंधुत्व, समानता और न्याय के बारे में बात करती है.
यह भी पढ़ें:
कर्नाटक के मंत्री बोले- बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP नहीं देना चाहती मुस्लिम उम्मीवादर को टिकट
कोरोना का असर: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, दिसंबर में नहीं खुलेंगे स्कूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)