Karnataka Minister V Somanna Slaps Woman: कर्नाटक (Karnataka) के एक मंत्री एक महिला (Woman) को थप्पड़ जड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए. महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चामराजनगर जिले (Chamarajanagar District) के गुंडलूपेट तालुक (Gundlupet Taluk) के हंगला गांव (Hangala Village) में जमीन के कागज वितरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) के मंत्री वी सोमन्ना (V Somanna) पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में मंत्री ने महिला को थप्पड़ मारा. 


वीडियो में काफी शोर सुनाई दे रहा है. मंत्री सोमन्ना जैसे ही महिला को थप्पड़ मारते हैं, वह उनके पैर छूने लगती है. वी सोमन्ना कर्नाटक में बीजेपी की बसवराज बोम्मई सरकार में आवास मंत्री हैं. 






क्या था कार्यक्रम?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक भू-राजस्व कानून की धारा 94सी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि नियमितीकरण के लिए लगभग 175 लोग मालिकाना हक के पात्र थे. इसके लिए संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह आयोजित किया गया. राजस्व विभाग की ओर से एक भूखंड नहीं दिए जाने पर महिला अपनी आपबीती लेकर मंत्री के पास गई थी.


महिला ने क्या कहा?


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंत्री ने अब तक घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, महिला ने कहा कि जब उसने एक सरकारी भूखंड आवंटित करने के लिए मंत्री सोमन्ना के पैर छूने की कोशिश की तो वह उसे बस सांत्वना दे रहे थे. 


मंत्री के कार्यालय से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें महिला कहती नजर आ रही है कि उसने केवल एक भूखंड देने की गुहार लगाई थी क्योंकि वह बहुत गरीब है. महिला ने कहा, “मैं उनके पैर छूने के लिए झुकी और मंत्री ने कहा कि वह मेरी मदद करेंगे लेकिन यह बात फैलाई जा रही है कि उन्होंने मुझे पीटा है.”


कांग्रेस ने मांगा मंत्री का इस्तीफा


थप्पड़ मारे जाने के बावजूद महिला तुरंत मंत्री के पैर छूती नजर आई. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने घटना को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और मंत्री के इस्तीफे की मांग की. एक वीडियो बयान में सुरजेवाला ने कहा, ''अहंकार बीजेपी के मंत्रियों के सिर पर चढ़ गया है.'' उन्होंने दावा किया कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने एक असहाय महिला को थप्पड़ मारा और उसे जमीन पर पटक दिया. 


पीएम मोदी पर सुरजेवाला का निशाना


सुरजेवाला ने कहा, ''प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं. क्या इसी तरह से आप भारत की महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा कर रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, क्या अब आप कार्रवाई करेंगे और उन्हें बर्खास्त कर देंगे?'' उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह अपने मंत्रियों के कुकर्मों के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं?


यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगे NCP प्रमुख शरद पवार