Viral Video: सत्ता के नशे में चूर दिखी BJP विधायक की बेटी, तेज स्पीड के कारण BMW कार को रोका तो पुलिसकर्मियों को दिखाने लगी रौब
घटना उस वक्त हुई जब वह एक दोस्त के साथ गाड़ी चला रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के लिए एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार को रोका.
कई बार ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जब नेताओं के बेटे-बेटियां पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं. अब एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. दरअसल, कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी रेणुका लिंबावली पर गुरुवार को बेंगलुरु शहर में ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. इस दौरान विधायक की बेटी ने पुलिसवालों से बहस भी की.
घटना उस वक्त हुई जब वह एक दोस्त के साथ गाड़ी चला रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के लिए एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार को रोका. नाराज होकर गाड़ी चला रही महिला गाड़ी से बाहर आई और पुलिस से बहस करने लगी. इस दौरान उसने कहा कि वह विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी है और पुलिस को वाहन छोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही वहां मौजूद मीडिया वालों से भी विधायक की बेटी ने बुरा बर्ताव किया.
वीडियो वायरल--
The real VIP culture of the Bjp. Daughter of MLA in Karnataka ticks off the cops as if she is the CM after violating rules pic.twitter.com/lpUZQCWsf4
— Swati Chaturvedi (@bainjal) June 10, 2022
वहीं घटना के वायरल हुए एक वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आप एक एसीपी वाहन को ओवरटेक करने का मामला दर्ज कर रहे हैं. यह एक एमएलए वाहन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विधायक वाहन है. मैंने अपना वाहन जल्दबाजी में नहीं चलाया है.' हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने घटना को लेकर माफी मांगी है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर मेरी बेटी के बर्ताव से किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.'
इस बीच राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि कार रेणुका के दोस्त द्वारा चलाई जा रही थी. यह रैश ड्राइविंग का मामला था, उसे (विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी) पुलिस ने रोका. उसका दोस्त कार चला रहा था, उन्होंने जुर्माना अदा किया और चले गए. बता दें कि अरविंद लिंबावली बेंगलुरु के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. वह 2021 तक बीएस येदियुरप्पा कैबिनेट में वन राज्य मंत्री और कन्नड़ और संस्कृति मंत्री थे.
यह भी पढ़ें:
आगरा में फ्लैग मार्च, गाजियाबाद में ड्रोन से नजर और कानपुर में धारा 144... जुमे की नमाज से पहले जानें कैसी है यूपी में सुरक्षा की तैयारी
Assam Cabinet Expansion: सीएम हिमंत बिस्वा की कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल, नंदिता गारलोसा और जयंत बने मंत्री