'नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि...', बीजेपी विधायक ने दिया ऐसा बयान कि छिड़ गया सियासी घमासान
BJP MLA Basangouda Patil: बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उनके इस बयान ने सियासी घमासान छेड़ दिया है.
Karnataka Politics: कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. रेलवे और टेक्सटाइल के पूर्व राज्यमंत्री और बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे बल्कि सुभाष चंद्र बोस देश के पहले पीएम थे. बीजेपी विधायक ने ये बयान उस दौरान दिया जब वो कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए बासनगौड़ा पाटिल ने कहा कि बाबासाहेब ने अपनी किताब में लिखा है कि हमें भूख हड़ताल की वजह से आजादी नहीं मिली थी बल्कि इसलिए मिली थी क्योंकि हमने कहा था कि एक गाल पर थप्पड़ मारो तो दूसरा आगे कर लेंगे. हमें सुभाष चंद्र बोस के डर की वजह से आजादी मिली थी.
'नेहरू नहीं बल्कि सुभाष चंद्र बोस थे देश के पहले प्रधानमंत्री'
बासनगौड़ा पाटिल ने आगे कहा- 'अंग्रेजों के भारत छोड़ने की वजह ही सुभाष चंद्र बोस थे. उन्होंने कहा कि दूसरे वर्ल्ड वार के बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था, उस समय देश के कुछ हिस्सों में आजादी की घोषणा की गई, उसी समय सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. उनकी अपनी करेंसी, झंडा और नेशनल एंथम था. यही वजह है कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सुभाष चंद्र बोस थे.'
यह कोई पहली बार नहीं है जब बासनगौड़ा पाटिल ने इस तरह का कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले अगस्त महीने में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार छह से सात महीने में गिर जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस की अंदरूनी कलह को वजह बताया था.
यह भी पढ़ें:-