कर्नाटक: BJP विधायक के बेटे ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, बिना मास्क सड़क पर दौड़ाया घोड़ा
कर्नाटक के बीजेपी विधायक सीएस निरंजन के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लॉकडाउन के बावजूद वह हाईवे पर घुड़सवारी करता दिख रहा है.
चमराजनगर: कोरोना वायरस के खतरे के बचने के लिए हर किसी को घर से अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है. 17 मई तक पूरा देश लॉकडाउन है. इसी बीच कर्नाटक के बीजेपी विधायक सीएस निरंजन के बेटे का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो विधायक के बेटे लॉकडाउन का उल्लंघन कर नेशनल हाइवे गुंडलुपेट पर घुड़सवारी करते दिख रहे हैं. ये वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. एक शख्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अगर आप आम आदमी हैं तो लॉकडाउन के दौरान रेड जोन में बाइक या कार नहीं चला सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी विधायक के बेटे हैं तो आप हाइवे पर घोड़े की सवारी कर सकते हैं"
कर्नाटक में 862 कोरोना संक्रमित, 31 मौत कोरोना वायरस पूरे देश तेजी फैलता जा रहा है. कर्नाटक में अबतक 862 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 31 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 426 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार सुबह तक संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 70 हजार 756 हो गया है. अभी 46 हजार लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 22 हजार 454 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना के चलते 25 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
चुनिंदा ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई, जानिए- सफर के दौरान आपको किन-किन बातों का रखना है खयाल