कर्नाटक: बीजेपी एमएलसी ने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की अश्लील तस्वीरें!
नई दिल्ली: कर्नाटक से बीजेपी के नेता महंतेश कवटागिमथ ने कथित तौर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो भेजने का आरोप है. महंतेश कर्नाटक से बीजेपी के एमएलसी है. इस मामले पर बीजेपी ने किस भी तरह की प्रतिकिया देने से मना कर दिया है.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक स्थानिय पत्रकार ने कुछ साल पहले व्हाट्सएप पर बेलगावी मीडिया फोर्स नाम का एक ग्रुप बनाया. इस ग्रुप में बेलागवी जिले की पुलिस, पत्रकार के साथ कई लोग जुड़े हुए थे. इस ग्रुप में महिलाएं भी शामिल थी.
मंगलवार को अचानक ग्रूप में नग्न महिलाओं की तस्वरों वाली 56 पेज की एक पीडीएफ फाइल डाली गई, जिसे देख सब हैरान थे. इसके बाद महिलाओं ने तुरंत ग्रुप से खुद को रीमूव कर दिया. महिलाओं ने कहा कि वे महंतेश को ग्रुप से बाहर निकालें, जिसके बाद महंतेश को ग्रुप से निकाल दिया.
इस घटना के बाद ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर का कहना है कि महंतेश एक सभ्य आदमी है, उनसे गलती से तस्वीरे पोस्ट हो गई होंगी. ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर ने बीजेपी नेता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद था.
पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर केस दर्ज किया जा सकता है. ग्रुप एडमिन का ग्रुप का कोई भी सदस्य आकर शिकायत दर्ज करा सकता है, लेकिन बुधवार शाम तक किसी ने भी बीजेपी नेता के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में ऐसी कोई पहली घटना नहीं है. साल 2012 में राज्य के तीन मंत्री - सीसी पाटिल, लक्ष्मण सावदी और कृष्ण पालेमर पोर्न वीडियो देखते हुए पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. ये तीनों मंत्री विधानसभा में पोर्न वीडियो देखते पकड़े गए थे.