बेंगलुरू: सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है. यह बात राज्य बीजेपी के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कही. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में लोग संन्यासी नहीं हैं जो सरकार बनाने की संभावनाओं से इंकार करेंगे.


यह पूछने पर कि क्या बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा, ''इंतजार कीजिए और देखिए. क्या हम संन्यासी हैं? इस्तीफा की प्रक्रिया खत्म होने और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्णय लेने के बाद हमारी पार्टी के नेता विचार-विमर्श करेंगे और निर्णय करेंगे.'' तुमकुर में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है, राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के बाद हम निर्णय करेंगे.''


यह पूछने पर कि क्या गठबंधन सरकार गिर जाएगी तो उन्होंने कहा, ''इंतजार कीजिए और देखिए.'' राज्य में गठबंधन सरकार के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार मुसीबतों में घिर गई है.


महाराष्ट्र बीजेपी का दावा- कर्नाटक के असंतुष्ट विधायकों के मुंबई में होने की कोई जानकारी नहीं


यह भी देखें