नई दिल्ली: बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.एस येदियुरप्पा ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन राज्य में उनके विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रहा है. येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी के 104 विधायक एकजुट हैं और वे राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डालेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया था कि गठबंधन का कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा. मुख्यमंत्री के इस बयान के कुछ घंटों बाद येदियुरप्पा ने यह दावा किया है.


येदियुरप्पा ने राज्य बीजेपी के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक के बाद कहा, ''हमने नहीं बल्कि उन्होंने (जेडीएस-कांग्रेस) खरीद-फरोख्त की शुरूआत की है. हम एक या दो दिन दिल्ली में रहेंगे क्योंकि कुमारस्वामी हमारे विधायकों के साथ संपर्क करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी सतर्क और सावधान है क्योंकि मुख्यमंत्री हमारे विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.


येदियुरप्पा ने आरोप लगाया, ''कुमारस्वामी बीजेपी विधायकों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है और कलबुर्गी के एक विधायक को मंत्री पद की पेशकश की गई है.'' येदियुरप्पा ने कहा कि बहुमत की संख्या होने के बावजूद सत्तारूढ़ गठबंधन बीजेपी विधायकों को लुभाने की कोशिश में लगे है. कर्नाटक से बीजेपी विधायक पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आये थे. वे राज्य से संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए यहीं रुक गये.


येदियुरप्पा ने कहा, ''हमारे विधायक एकजुट हैं. हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. हमारे विधायक कह रहे हैं कि हम 2-3 दिन यहां रहें और उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में एकजुटता की कमी है. उन्होंने कहा, ''वे (जेडीएस-कांग्रेस) खुद चिंतित हैं. तीन दिन पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके पास कोई अधिकार नहीं है और एक भी अधिकारी को स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं.''


कर्नाटक: BJP के संपर्क में कांग्रेस-JDS के विधायक, CM कुमारस्वामी बोले- सरकार पर संकट नहीं


बीजेपी नेता ने आरोप लगाया, ''राज्य में कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने पिछले नौ महीने बर्बाद कर दिये. कोई भी विभाग सुचारू ढंग से काम नहीं कर रहा है. उनके बीच कोई एकजुटता नहीं है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं, तो येदियुरप्पा ने कहा कि यह सवाल ही नहीं उठता है क्योंकि पार्टी आम चुनावों के बारे में ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर रही है और राज्य में 28 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है.


येदियुरप्पा ने कहा, ''अब, हम लोकसभा चुनाव के बारे में चिंतित हैं. हमें कम से कम 20 सीटें जीतनी चाहिए. हमने हमारा अभियान शुरू कर दिया है. हम जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने जा रहे हैं.''


यह भी देखें