Karnataka 7 Year Boy Killed: बेंगलुरु में एक सात साल के बच्चे की बंदूक से खेलते वक्त गोली चलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना शनिवार (17 दिसंबर) दोपहर रामनगर जिले (Ramnagar District) के कनकपुरा तालुक के कडुशिवनहल्ली गांव में हुई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के चंदौली जिले के रहने वाले अमीनुल्लाह के पुत्र शमाबीन के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा कि अमीनुल्लाह खेत में मजदूरी का काम करता है और उसके छह बच्चे हैं. पुलिस ने बड़े भाई को गोली मारने के आरोप में छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने अमीनुल्ला के मालिक मल्लेश (51) को भी अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत गिरफ्तार किया है.
यूपी से कर्नाटक शिफ्ट हुआ था परिवार
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, अमीनुल्लाह और उनका परिवार 5-6 महीने पहले कर्नाटक आया था और मैसूरु में काम कर रहा था. मैसूरु में काम खत्म होने से पहले अमीनुल्लाह ने अपने दोस्त अजय प्रजापति से संपर्क कर उनसे कुछ काम खोजने के लिए कहा. कोडिहल्ली में काम करने वाले प्रजापति ने परिवार को कोडिहल्ली आने के लिए कहा, जिसके बाद अमीनुल्लाह का परिवार 14 दिसंबर को कोडिहल्ली में शिफ्ट हो गया और नौकरी की तलाश में लग गया. मल्लेश ने उन्हें अपने खेत में काम करने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद परिवार शुक्रवार को वहां गया और एक शेड में रहने लगा.
अमीनुल्लाह और उनकी पत्नी शनिवार की सुबह अपने चार बच्चों के साथ शमाबीन और एक अन्य बेटे को छप्पर में छोड़कर प्रजापति के घर चले गए. उनके छोटे बेटे ने लगभग डेढ़ बजे उनसे फोन पर संपर्क किया और उन्हें तुरंत घर आने के लिए कहा. अमीनुल्ला अपनी पत्नी के साथ जैसे ही घर पहुंचा उन्होंने शमाबीन को खून से लथपथ पड़ा देखा. बेटे को खून में लथपथ देख अमीनुलल्ला और उसकी पत्नी के होश उड़ गए. उन्होंने अपने बेटे से इसके बारे में पूछा.
बंदूक से खेलते वक्त चली गोली
बेटे ने अमीनुल्ला को बताया कि वह शेड में खेल रहा था और खेलते-खेलते बोरियों के पास रखी बंदूक के पास चला गया. बंदूक देखकर वह उसके साथ खेलने लगा और इसी दौरान उससे बंदूक का ट्रिगर दब गया. ट्रिगर दबने से उसमें से निकली गोली उसके बड़े भाई शमाबीन के सिर पर जा लगी, जिस वक्त गोली चली उस समय शमाबीन फर्श पर बैठकर खाना खा रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शमाबीन के छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मल्लेश ने पुलिस को बताया कि उसे यह हथियार कहीं से मिला था, जिसे उसने शेड में रख दिया था. वह इस बात से बिल्कुल अंजान था कि बंदूक पहले से लोड की गई है.
इसे भी पढ़ेंः-