Karnataka Budget 2023-24 Key Things: कर्नाटक की बीजेपी नीत बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सरकार ने शुक्रवार (17 फरवरी) को विधानसभा में तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट 2023-24 पेश किया. चूंकि कर्नाटक में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) होने की उम्मीद है, इसलिए राज्य की बीजेपी सरकार के बजट की घोषणाओं को चुनावी एंगल से देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट पेश करते हुए किसानों, महिलाओं, युवाओं, मंदिरों, स्कूलों और आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं. आइए पांच प्वाइंट में समझते हैं कर्नाटक सरकार के बजट 2023-24 की बड़ी बातें.
1. किसानों के लिए बोम्मई के बजट में क्या है?
- अगले वित्त वर्ष में किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी.
- इसी साल 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जाएगा.
- 'किसान क्रेडिट कार्ड' धारकों को एक नई योजना 'भू श्री' के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी जरूरत के समय बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि सामग्री खरीदने में काम आएगी.
- भू श्री योजना के लिए राज्य सरकार 2,500 रुपये और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) 7,500 रुपये देगा. योजना से 50 लाख किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
2. महिलाओं के लिए बजट में क्या है?
- 'श्रम शक्ति' योजना के तहत भूमिहीन महिला खेतिहर मजदूरों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के जरिये हर महीने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
- संगठित क्षेत्र की सभी कामकाजी महिलाओं को मुफ्त बस पास सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. इससे कुल 30 लाख महिलाओं को लाभ होगा.
- इसी तरह से स्कूल-कॉलेज जाने वाली आठ लाख छात्राओं की मदद 'विद्या वाहिनी' योजना के तहत की जाएगी, जिसमें 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
3. छात्रों-युवाओं को कैसे होगा फायदा?
- हाई स्कूल से स्नातक करने वाले सभी बच्चों को उनकी हायर एजुकेशन जारी रखने में मदद की जाएगी.
- 'सीएम विद्या शक्ति योजना' के तहत सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी और सरकारी डिग्री कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इससे आठ लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा.
- सरकार रोजगार सृजन, युवाओं के उत्थान, उच्च पूंजी निवेश, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों समेत समाज के सभी वर्गों का कल्याण करने पर जोर देगी लेकिन कितनी नौकरियां पैदा होंगी, इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है.
- अतिरिक्त टैक्स या टैक्स दरों में फिलहाल इजाफा नहीं किया जाएगा.
4. सड़क-यातायात, पार्क, डेटा सुरक्षा, स्मॉल इंडस्ट्री और एयपोर्ट
- बेंगलुरु में जाम की समस्या दूर की जाएगी. ज्यादा यातायात वाले जंक्शनों का विकास किया जाएगा. उन्नत सड़कें बनाई जाएंगी. यातायात संकेतों के प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम लिया जाएगा.
- बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) के दायरे में 110 गांवों में सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
- कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 30 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्टार्टअप पार्क बनाया जाएगा.
- कर्नाटक राज्य लघु उद्योग विकास निगम (KSSIDC) नौ स्थानों पर नए औद्योगिक समूहों की स्थापना करेगा.
- दावणगेरे और कोप्पल जिलों में हवाईअड्डों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए इस साल कदम उठाए जाएंगे.
- डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 590 करोड़ रुपये की लागत से क्लाउड-आधारित डेटा केंद्र बनाए जाएंगे.
5. भव्य राम मंदिर
- रामनगर जिले के रामदेवरा बेट्टा में भगवान राम को समर्पित एक 'भव्य' मंदिर बनाया जाएगा.
- विभिन्न मंदिरों और मठों के विकास और जीर्णोद्धार के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ये सभी काम दो वर्ष में पूरे किए जाएंगे.
- कोप्पल जिले में अंजनाद्री पहाड़ी का विकास किया जाएगा. इस स्थान को भगवान अंजनेय (हनुमान) का जन्मस्थान माना जाता है.