(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Budget 2023: 'किसानों को 25 हजार करोड़ का कर्ज, राम मंदिर का एलान', पढ़ें कर्नाटक के बजट में आम जन के लिए क्या है खास
Karnataka News: अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Karnataka Budget 2023 Big Points: कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने शुक्रवार (17 फरवरी) को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. चुनाव से ठीक पहले पेश किए इस बजट में बसवराज बोम्मई सरकार ने हर वर्ग को खुश करने का प्रयास किया है. सरकार की ओर इस बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं सहित मजदूर वर्ग का भी खास खयाल रखने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट की तारीफ करते हुए इसे जन समर्थक बताया है.
इस बजट में किसानों को कर्ज, महिलाओं के लिए श्रम शक्ति योजना और भू श्री योजना का ऐलान किया. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, "इस बजट में गरीबों, समाज के कमजोर वर्ग, श्रमिक वर्ग और किसानों समेत अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की कोशिश की गई है. यह बजट लोगों के जीवन में खुशहाली भरने का काम करेगा."
किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज
बजट में मुख्यमंत्री बोम्मई ने चुनावी साल में किसानों को लुभाने वाले कई ऐलान किए. उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक लोन की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बजट में इस साल 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का वादा किया. इसके अलावा 'किसान क्रेडिट कार्ड' धारकों को एक नई योजना 'भू श्री' के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.
महिला मजदूरों को 'श्रम शक्ति' योजना
इस बजट में मुख्यमंत्री बोम्मई ने 'श्रम शक्ति' योजना की भी घोषणा की है. इसके तहत भूमिहीन महिला खेतिहर मजदूरों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए हर महीने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की वित्तीय सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य में कोविड महामारी के बाद पहली बार राजस्व प्राप्तियों का अनुमान राजस्व व्यय से 402 करोड़ रुपये अधिक रहने की उम्मीद है." उन्होंने कहा, "यह राजस्व-अधिशेष' बजट है."
युवाओं का रखा गया विशेष ख्याल
इस बजट में युवाओं का विशेष खयाल रखा गया. सीएम बोम्मई ने 'सीएम विद्या शक्ति योजना' के तहत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और सरकारी डिग्री कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है. उन्होंने कहा, "इससे राज्य के आठ लाख विद्यार्थियों को लाभ होगा." इसके अलावा सरकार ने डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 590 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ क्लाउड-आधारित डेटा केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है.
बेहतरीन सड़कों पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री ने इस बजट में प्रदेश की सड़कों पर काफी फोकस किया है. बजट में बेंगलुरु को जाम मुक्त बनाने के लिए 5 किमी. की एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 350 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है. बेंगलुरु में सड़कों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा कुओं, बांधों और नालियों को विकसित करने के लिए दो परियोजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
चुनाव से राम मंदिर वाला दांव
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट सत्र के दौरान अयोध्या की तरह कर्नाटक में भव्य राम मंदिर बनाए जाने की घोषणा की है. सीएम बोम्मई ने बजट पेश करते हुए कहा कि रामनगर में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के मंदिरों और मठों के जीर्णोद्धार के लिए बड़ी रकम की घोषणा की. मुख्यमंत्री बोम्मई ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि कर्नाटक सरकार प्रदेश के सभी मंदिरों और मठों का नवीनीकरण कराएगी. उन्होंने इस काम के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट का ऐलान किया है. यह काम अगले 2 वर्षों में पूरा हो जाएगा. इस रकम से मंदिरों और मठों के व्यापक विकास और नवीनीकरण कार्य करेगी.