कर्नाटक उपचुनाव: बेल्लारी सीट पर कांग्रेस का 'वनवास' खत्म, पांच में से चार सीटें जीतीं, एक पर सिमटी बीजेपी
बीजेपी की गढ़ माने जाने वाली बेल्लारी सीट में कांग्रेस ने सेंध लगा दी. इस सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने जीत हासिल की है. बेल्लारी सीट पर 14 साल के बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ है.
नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन की राज्य में हुए उपचुनाव में 'दिवाली' हो गई है. कर्नाटक में हुए तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन ने कुल पांच में से चार सीटें अपने नाम कर ली है. लोकसभा की तीन सीटों में से कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने दो सीटें जीत लीं. वहीं बीजेपी एकमात्र सीट शिमोगा पर कब्जा कर पाई है. शिमोगा से येदियुरप्पा के बेटे राघवेन्द्र ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस-जेडींएस के लिए सबसे बड़ी जीत बीजेपी की गढ़ माने जाने वाली बेल्लारी सीट पर हुई. इस सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने जीत हासिल की. बेल्लारी सीट पर 14 साल के बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ है. येदियुरप्पा ने बेल्लारी कि सीट समेत बाकी सीटों पर हार स्वीकार कर मंथन की बात कही. वहीं उनके बेटे ने कहा कि शिमोगा के लोगों ने उन्हें स्वीकार किया और ये जीत दिलाई.
इस जीत को कांग्रेस दिवाली के तोहफे की तरह देख रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा कि इस दिवाली पर मिली जीत के लिए आम जनता को धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सूबे में 20 से अधिक सीटें जीतेगी.
This Deepavali, I thank the people of Karnataka & especially Bellary for blessing Congress party with this record victory.
With support & guidance of Congress President Shri @RahulGandhi & Former PM Shri HD Devegowda, the coalition leaders & workers strived hard to defeat BJP — DK Shivakumar (@DKShivakumar) November 6, 2018
किस सीट पर रहा क्या रहे नतीजे
लोकसभा सीट
शिमोगा जीती बीजेपी: शिमोगा सीट से बीजेपी के वीवाई राघवेंद्र ने जीत दर्ज की है. उन्होंने जेडीएस के मधु बंगरप्पा को हराया. राघवेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीएस येदियुरप्पा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने इसी साल विधानसभा चुनाव के समय इस्तीफा दिया था.
बेल्लारी में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले : बेल्लारी सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने बड़े अंतरों से जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस सीट से जे शांता को उम्मीदवार बनाया था. 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में थी और बी श्रीरामुलू ने यहां जीत दर्ज की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जे शांता बी श्रीरामुलू की बहन हैं.
मांड्या पर जेडीएस का कब्जा: मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस के एलआर शिमरामेगौड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के डॉ सिद्धारमैया को हराया. यह सीट पहले जेडीएस के खाते में ही थी. विधानसभा सीट जामखंडी में कांग्रेस का परचम: जामखंडी सीट से आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा ने 39480 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी सुबराव को हराया. यह सीट कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा के निधन के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस ने उनके बेटे आनंद को टिकट दिया था.रामनगर सीट पर जेडीएस की जीत: रामनगर सीट पर जेडीएस की अनिता कुमारस्वामी ने 109137 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी से एल चंद्रशेखर को हराया. 2018 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यहां जीत दर्ज की थी. बाद में दो सीटों से जीतने की वजह से रामनगर सीट से इस्तीफा दे दिया था. अनिता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी हैं.