कर्नाटक उप-चुनाव नतीजे: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन चार सीटों पर आगे, बीजेपी को मात्र एक सीट पर बढ़त
Karnataka By polls Results 2018: प्रमुख उम्मीदवारों में जेडीएस से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता, बेल्लारी से बीजेपी विधायक बी.श्रीरामुलु की बहन बी शांता और शिमोगा से बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शमिल हैं.
Karnataka By Polls 2018: कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को और मजबूती मिलती दिख रही है. 11 बजे तक के नतीजों पर गौर करें तो कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पांच में से चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी मात्र शिमोगा लोकसभा सीट पर आगे चल रही है. शिमोगा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे वीवाई राघवेंद्र उम्मीदवार हैं. इस सीट पर जेडीएस के मधु बंगरप्पा उम्मीदवार हैं.
शुरुआती रुझान के मुताबिक, कांग्रेस को बेल्लारी लोकसभा सीट पर बढ़त है और गठबंधन की उसकी सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) मांड्या संसदीय सीट पर आगे है. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को क्रमश: जामखंडी और रामनगर विधानसभा सीटों पर भी बढ़त हासिल है.
#UPDATE:INC's AS Nyamagouda leads by 32933 votes in Jamkhandi. JDS's Anitha Kumaraswamy leads by 82928 votes in Ramanagaram,BJP's BY Raghavendra leads by 36467 votes in Shimoga,INC's VS Ugrappa leads by 184203 votes in Bellary&JDS LR Shivaramegowda leads by 121963 votes in Mandya
— ANI (@ANI) November 6, 2018
लोकसभा सीट शिमोगा: 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने इसी साल विधानसभा चुनाव के समय इस्तीफा दिया था. बेल्लारी: बेल्लारी लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जे शांता बड़े अंतर से पीछे चल रही हैं. 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 151060 वोटो से आगे चल रहे हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में थी और बी श्रीरामुलू ने यहां जीत दर्ज की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
मांड्या: मांड्या सीट सीएस पुट्टाराजू के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर जेडीएस ने एल आर शिमरामेगौड़ा को चुनाव में उतारा है, वहीं बीजेपी की ओर से डॉ सिद्धारमैया हैं. यह सीट पहले जेडीएस के खाते में ही थी. विधानसभा सीट जामखंडी: जामखंडी सीट कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा के निधन के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस की ओर से जहां आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा चुनावी मैदान में हैं और वह आगे चल रहे हैं. बीजेपी की ओर से श्रीकांत कुलकर्णी सुबराव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रामनगर: रामनगर सीट पर जेडीएस ने अनिता कुमारस्वामी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी से एल चंद्रशेखर मैदान में हैं. 2018 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यहां जीत दर्ज की थी. बाद में दो सीटों से जीतने की वजह से रामनगर सीट से इस्तीफा दे दिया था. सभी पांच सीटों पर 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से पांच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के तीन और कांग्रेस के दो उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि बाकी निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में जेडीएस से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता, बेल्लारी से बीजेपी विधायक बी.श्रीरामुलु की बहन बी शांता और शिमोगा से बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शमिल हैं.