Karnataka Cabinet: कर्नाटक कैबिनेट के विस्तार पर बवाल, विधायक रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर किया हंगामा
Karnataka News: कर्नाटक में 24 विधायकों के मंत्री पद की शपथ के साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. क्षमता के अनुसार 34 मंत्रियों की संख्या पूरी हो गई है लेकिन रुद्रप्पा लमानी के समर्थक नाराज हैं.
Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने शनिवार (27 मई) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनके समर्थक उनके लिए कैबिनेट में मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. दरअसल, कर्नाटक चुनाव में बड़ी जीत के बाद शनिवार को कैबिनेट का विस्तार हुआ. बेंगलुरु स्थित राजभवन में जिन 24 विधायकों को मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, उनमें विधायक रुद्रप्पा लमानी का नाम नहीं था.
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए लमानी की समर्थकों में से एक ने कहा, "हमारे बंजारा समुदाय के नेता रुद्रप्पा लमानी का नाम कल रात (26 मई) तक सूची में था, लेकिन आज हमने देखा कि उनका नाम नहीं है. अगर हमारे नेता को मंत्री पद नहीं मिलता है तो हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि हमने अपना 75 प्रतिशत वोट दिया था. इसलिए हमारे समुदाय से कम से कम एक नेता होना चाहिए."
नारेबाजी करते हुए लमानी के समर्थकों का वीडियो
#WATCH | Karnataka Congress leader Rudrappa Lamani's supporters stage protest outside Karnataka Pradesh Congress Committee (KPCC) office demanding ministerial post for the leader. pic.twitter.com/cavfCc2CYb
— ANI (@ANI) May 27, 2023
हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से जीता था चुनाव
रुद्रप्पा मनप्पा लमानी ने हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता है. तीन दिन पहले कांग्रेस विधायक डी सुधाकर के समर्थकों ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके लिए मंत्री पद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. हालांकि बाद में उन्हें मंत्री पद दे दिया गया था.
शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट
शनिवार को शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट में दिनेश गुंडु राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, केएन राजन्ना, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगड़ी, आरबी तिम्मपुर, बी नागेंद्र, लक्ष्मी हेब्बालकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य, और एमसी सुधाकर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: