Karnataka Cabinet Ministers Probable List: कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस (Congress) की ओर से गुरुवार (18 मई) को आधिकारिक घोषणा की गई. पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के नाम की घोषणा की है. कर्नाटक कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की सूची भी सामने आई है. 


कर्नाटक सरकार में 32 से 33 मंत्री बनने हैं. जिनमें से कुछ मंत्रियों के नाम सामने आए हैं. सिद्धारमैया की सरकार में जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, प्रियांक खरगे, बीआर रेड्डी, रूपा शशिधर, ईश्वर खंड्रे, जमीर अहमद, तनवीर सैत, लक्ष्मण सावदी, कृष्णा बायरे गौड़ा मंत्री बन सकते हैं. आपको इन सभी संभावित मंत्रियों के बारे में बताते हैं. 


डिप्टी सीएम रह चुके हैं जी परमेश्वर


जी परमेश्वर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं. वे लंबे समय तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ राज्य सरकार में कई मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. एमबी पाटिल पूर्व सांसद हैं और सिद्धारमैया की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. केजे जॉर्ज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया की सरकार में मंत्री रहे हैं. 


मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे का नाम भी


संभावित मंत्रियों की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे का नाम भी है. प्रियांक खरगे 2016 में, 38 साल की आयु में तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में आईटी, बीटी और पर्यटन मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे. उन्होंने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में समाज कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया है. 


केएच मुनियप्पा की बेटी भी बन सकती हैं मंत्री


संभावितों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद केएच मुनियप्पा की बेटी रूपा शशिधर का नाम भी है. वहीं ईश्वर खंड्रे इससे पहले सिद्धारमैया मंत्रालय में 2016 से 2018 तक नगरपालिका प्रशासन और सार्वजनिक उद्यम मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल तनवीर सैत 2016 से 2018 तक कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री रहे थे. 


लिस्ट में बीजेपी से आए लक्ष्मण सावदी का नाम भी 


सिद्धारमैया की सरकार के संभावितों मंत्रियों की लिस्ट में लक्ष्मण सावदी का नाम भी है. सावदी इससे पहले बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लिस्ट में कृष्णा बायरे गौड़ा का नाम भी है जो कि पूर्व मंत्री हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka New CM: 'मुझे दुखी...', मुख्यमंत्री की घोषणा पर बोले डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया ने क्या कुछ कहा? तस्वीरें भी शेयर की