नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों को दिये जाने वाले रात्रिभोज को स्थगित कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. येदियुरप्पा उनकी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 25 जुलाई को विधायकों को रात्रिभोज देने वाले थे.
आधिकारिक सूत्रों ने इस कार्यक्रम के स्थगन के कारणों का खुलासा किए बिना कहा, ‘‘रात्रिभोज की निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई है और नई तारीख अभी तय नहीं की गई है.’’
डिनर कैंसिल करने से फिर उठ रहे सवाल
रात्रिभोज रविवार शाम करीब सात बजे शहर के एक होटल में होना था. पहले ऐसी खबरें थीं कि भाजपा विधायक दल की बैठक 26 जुलाई को दो साल पूरे होने के अवसर पर बुलाई जाएगी, इस दौरान नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर कुछ स्पष्टता की उम्मीद थी. हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि विधायक दल की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है.
आगामी 26 जुलाई को सरकार में अपने दो साल पूरे कर रहे येदियुरप्पा ने पिछले हफ्ते दिल्ली का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की थी. यात्रा से कुछ वर्गों में सवाल उठाया गया कि क्या पार्टी अब नेतृत्व परिवर्तन की योजना पर काम कर रही है.
दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा ने अटकलों को किया था खारिज
राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने हालांकि इन खबरों को खारिज कर दिया था और कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है.
इससे पहले, कर्नाटक बीजेपी एमएलसी एच विश्वनाथ ने नेतृत्व पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि आम जनता की सरकार को लेकर राय नकारात्मक है. साथ ही येदियुरप्पा पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाया. एच विश्वनाथ ने कहा कि येदियुरप्पा की उम्र, स्वास्थ्य…वह सीएम के रूप में प्रदेश चलाने की स्थिति में नहीं है. उनकी जगह किसी और को उस स्थान पर बिठाना चाहिए. प्रशासन में परिवारिक दखल से चीजें और बिगड़ रही हैं. मैंने अरुण सिंह से बात की है.
उधर बगावत के सुर आरोपों में उस वक्त तब्दील हो गए जब बीजेपी के ही हुबली धारवाड़ वेस्ट एमएलए अरविंद बेल्लाद ने कहा कि उनके फोन को टैप किया जा रहा है और उनके हर मूवमेंट पर अवैध तरीके से नजर रखी जा रही है. उन्होंने गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें: नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने विधायकों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया