कर्नाटक: मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद अब वो एक निजी अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट गये है.
बेंगलुरू: कोरोना वायरस से संक्रमित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. उन्हें सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी.
येदियुरप्पा (77) को दो अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 से पूरी तरह से उबरने के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."
आपकों बता दें, इस वायरस की चपेट में आम आदमी से लेकर वीआईपी तक सभी आ रहे हैं. आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''मैं किसी और जांच के लिए अस्पताल आया था, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं निवेदन करता हूं कि पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हैं वो खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.''
वहीं बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन से भी कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे, कई दिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद अब वह अपने घर लौट गए है. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्रा धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मेघवाल भी संक्रमित पाए गए थे.
यह भी पढ़ें.