कर्नाटक: BJP सांसद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बताया 'आतंकवादी'
बीजेपी सांसद कटील ने सिद्धारमैया पर कर्नाटक में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या पर चुप रहने का अरोप लगाते हुए कहा कि जो आतंक के कृत्य का समर्थन करता है वह भी एक आतंकवादी है.
![कर्नाटक: BJP सांसद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बताया 'आतंकवादी' Karnataka: Chief Minister Siddaramaiah Is A Terrorist, Says BJP MP Kateel कर्नाटक: BJP सांसद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बताया 'आतंकवादी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/11022205/000_Del6276955.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: कर्नाटक से बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर विवादित बयान दिया है. नलिन कुमार कटील ने सिद्धारमैया को 'आतंकवादी' बताया है. बीजेपी सांसद ने उन पर आरोप लगाया कि वह चुप रहकर राज्य में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या का समर्थन कर रहे हैं. दक्षिण कन्नड से सांसद कटील ने सिद्धारमैया को 'सुल्तान सिद्धारमैया' कहा और देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया.
इतना ही नहीं कटील ने यह भी कहा कि इस देश में आतंकवाद के लिए प्रेरणा का स्रोत कांग्रेस है. इंदिरा गांधी ने भिंडरांवाले (जरनैल सिंह भिंडरांवाले) के जरिए आतंकवादी बनाए. उन्होंने बंटवाल में पार्टी की एक रैली में कहा, कांग्रेस ने आतंकवाद का समर्थन किया, इंदिरा गांधी ने आतंकवादी बनाए लेकिन इस राज्य के मुख्यमंत्री इस सब से आगे चले गए हैं और वह स्वयं एक आतंकवादी बन गए हैं.
बीजेपी सांसद कटील ने सिद्धारमैया पर कर्नाटक में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या पर चुप रहने का अरोप लगाते हुए कहा कि जो आतंक के कृत्य का समर्थन करता है वह भी एक आतंकवादी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)