Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री स‍िद्धारमैया (Siddaramaiah) के ढाई साल के कार्यकाल के बाद नेतृत्‍व पर‍िवर्तन की अटकलों से स‍ियासत गरमायी हुई है. इस बीच स‍िद्धारमैया ने बृहस्पतिवार (2 नवंबर) को साफ और स्‍पष्‍ट क‍िया कि वो ही पूरे 5 साल तक मुख्‍यमंत्री पद पर बने रहेंगे. पांच साल तक हमारी सरकार रहेगी.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, राज्‍य के प्रदेश प्रभारी महासच‍िव रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को पार्टी के नेताओं और व‍िधायकों व मंत्र‍ियों को इस मामले पर बयानबाजी नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद अब मुख्‍यमंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछे तो उन्‍होंने साफ किया कि कोई नेतृत्‍व पर‍िवर्तन नहीं होगा.


इस तरह का स्पष्टीकरण सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक वर्ग के भीतर सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद नेतृत्व बदलाव की अटकलों के मद्देनजर आया है. पार्टी के भीतर उठी आवाजों पर सिद्धारमैया ने कहा, ''भ्रमित करने वाला बयान किसने दिया है? अगर कोई बेकार बोलता है तो आप उसको अहम‍ियत क्यों देते हैं.''   


'तीन नए ड‍िप्‍टी सीएम बनाए जाने की अटकलों पर भी बोले स‍िद्धारमैया' 


कर्नाटक मुख्‍यमंत्री ने 3 नए डि‍प्‍टी सीएम बनाए जाने की अटकलों पर कहा, ''किसने कहा? यह सब आलाकमान तय करता है. कांग्रेस कोई क्षेत्रीय पार्टी नहीं बल्‍कि राष्ट्रीय पार्टी है. बिना आलाकमान से चर्चा के यहां पर कुछ भी तय नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री के रूप में मैं या विधायक सरकार नहीं बदल सकते. हमारे पास आलाकमान है, वो ही निर्णय लेंगे.''   


बीजेपी की सरकार को सत्‍ता से बाहर करने के बाद कांग्रेस ने कमान संभाली है. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री के रूप में 20 मई को स‍िद्धारमैया ने शपथ ग्रहण की थी. इसके बाद से ही सूबे में इन अटकलों का बाजार खूब गर्म रहा है क‍ि स‍िद्धारमैया और ड‍िप्‍टी सीएम डीके श‍िवकुमार ढाई-ढाई साल मुख्‍यमंत्री का पद संभालेंगे.


यह भी पढ़ें: 'अनुशासन का उल्लंघन नहीं, अन्यथा...', कर्नाटक में विधायकों ने कैबिनेट विस्तार का छेड़ा जिक्र तो कांग्रेस ने दी चेतावनी