Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बैठकों का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पिछली बीजेपी सरकार के फैसलों पर एक-एक कर एक्शन ले रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने राज्य का माहौल बिगाड़ने वालों पर एक्शन लेने की बात कही.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार (29 मई) को कहा कि कर्नाटक के सद्भाव और धर्मनिरपेक्ष विरासत की सुरक्षा के मुद्दे पर समझौते का कोई सवाल ही नहीं है. सीएम ने आगे कहा, "कर्नाटक में नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और डर का माहौल खत्म किया जाएगा."
इन फैसलों को वापस लिया जाएगा
सीएम ने कहा, "स्कूलों में टेक्स्ट किताबों के जरिए बच्चों के दिमाग को प्रदूषित करने के काम को माफ नहीं किया जाएगा. शैक्षणिक साल शुरू हो गया है, हम इसपर चर्चा करेंगे और कार्रवाई करेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो."
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नड़ लड़ाकों, किसान-मजदूर-दलित आंदोलनों, साहित्य और लेखकों पर झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे. नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा क्षेत्र में मिलावट नहीं होने दी जाएगी.
'5 गारंटी' को लेकर हाई लेवल मीटिंग
इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को कांग्रेस की 5 गारंटी वाले वादे को लागू करने के संबंध में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस इस वादे को पूरा करने के लिए 1 जून को कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है.
मुख्यमंत्री की बैठक में वित्त, परिवहन, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनके साथ विचार-विमर्श किया गया. अधिकारियों को पाचों गारंटी को लागू करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था.