एक्सप्लोरर
Advertisement
विवाद के बीच आज राहुल गांधी से चुनाव पर चर्चा करेंगे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
सिद्धरमैया ने कहा था कि बीजेपी, संघ और बजरंग दल में भी आतंकवादी है. बयान का विरोध होने पर सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि मैने उन्हें हिंदू उग्रवादी कहा था.
नई दिल्ली: कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव पर चर्चा करने के लिए आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि सीएम सिद्धारमैया ने तीन दिन पहले बीजेपी की विचारधारा की तुलना आतंकी विचारधारा से की थी, जिसके बाद काफी विवाद बढ़ गया था.
कांग्रेस की चुनावी रणनीतियों के मद्देनजर आज होने वाली ये बैठक राहुल गांधी के घर पर होगी. बैठक में सीएम सिद्धारमैया के अलावा प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव प्रभारी आदि मौजूद होंगे. बैठक दोपहर के बाद होगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल 20,21,22 फरवरी को कर्नाटक के दौरा कर सकते हैं.
कर्नाटक में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
सीएम सिद्धारमैया की तरफ से बीजेपी और आरएसएस पर दिये बयान के विरोध में कर्नाटक बीजेपी आज जेल भरो आंदोलन करेगी. बेंगलुरु में आज सुबह 11 बजे बीजेपी के बड़े नेता अपनी गिरफ्तारियां देंगे. इसके अलावा पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे.
गौरतलब है कि सिद्धरमैया ने कहा था कि बीजेपी, संघ और बजरंग दल में भी आतंकवादी है. बयान का विरोध होने पर सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि मैने उन्हें हिंदू उग्रवादी कहा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion