कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कोरोना के बढ़ते मामले को देख मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने सोमवार को कैबिनेट बैठक करने का फैसला लिया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक राज्‍य इस समय कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े राज्य के लिए खतरनाक है. लेकिन स्थिति को देखते हुए कर्नाटक सरकार बेंगलुरू में लॉकडाउन लगाने के विचार में नहीं है. यानि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने साफ कह दिया है कि शहर में कोई भी लॉकडाउन या कर्फ्यू नही लगाया जाएगा. दरअसल बेंगलुरू शहर की ही बात करें तो इस समय रोजाना औसतन करीब 1350 कोरोना के केस सामने आ रहे है. वहीं शहर में पिछले 2 हफ्तों में कोरोना संक्रमण 16921 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं.


नही हो सकेगी रैली, विरोध प्रदर्शन


कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर लोगों को लग रहा था कि राज्य में स्कूल, कॉलेज दोबारा से बंद हो जाएंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि  'हम स्‍कूल और कॉलेज को बंद नहीं करने जा रहे हैं. हमने इस बात पर चर्चा की है कि यदि बच्‍चे स्‍कूल आते हैं तो वो कोरोना से बचने के उपाए के साथ-साथ अनुसाशन का पालन करके आ सकते है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने राज्य में रैली और प्रदर्शन को लेकर ऐलान किया है कि अगले 15 दिनों तक किसी भी तरह की रैली और विरोध प्रदर्शन की इजाजत नही होगी और साथ ही शादी जैसे समारोहों में लोगो की संख्या पर भी नजर रखी जाएगी. वहीं राज्‍य सरकार का कहना है कि आंकड़ों में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण में 20 से 40 साल के आयु वर्ग के लोगों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है.


रोजाना बढ़ रहे संक्रमित मामले


बता दें कि कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 2,792 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही राज्‍य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्‍या 9,89,804 हो गई है.तो वहीं पिछले कुछ दिनों से राज्य में हर दिन औसतन 2500 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे है. शनिवार को 2886 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं शुक्रवार को 2566 संक्रमण के मामले सामने आए थे, जबकि गुरूवार को कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या 2523 दर्ज की गई थी.


इसे भी पढ़ेंः


क्या बाबुल सुप्रियो ने अपने ही पार्टी दफ्तर में शख्स को थप्पड़ मारा, जानिए क्या है मामला


Coronavirus Punjab: चंडीगढ़ में 25 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, पंजाब में 2914 नए मामले दर्ज