Basavaraj Bommai: राहुल गांधी के 'जय सिया राम' वाले बयान पर बसवराज बोम्मई का जवाब- इन्हें RSS की जानकारी नहीं
Basavaraj Bommai: राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि ये लोग जय श्री राम नहीं कहते हैं ना ही जय सिया राम बोलते हैं क्योंकि ये सीता की पूजा नहीं करते हैं
Basavaraj Bommai On Rahul Gandhi: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि ये सिया राम नहीं कहते और इनके पास महिला विंग नहीं है. सीएम बोम्मई ने इसका जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस की बिल्कुल जानकारी नहीं है. आरएसएस में महिला विंग है जिसका नाम दुर्गा सेना है.
कर्नाटक सीएम ने आगे कहा कि, हम जब भी किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं तो भारत माता की जय के नारे लगाते हैं और रही बात महिला विंग की तो राहुल को आरएसएस की जानकारी नहीं है.
बीजेपी-आरएसएस पर राहुल गांधी का बड़ा हमला
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि ये लोग जय श्री राम नहीं कहते हैं ना ही जय सिया राम बोलते हैं क्योंकि ये सीता की पूजा नहीं करते हैं. राहुल आगे बोले, जय सिया राम का अर्थ है कि राम और सीता एक हैं. भगवान राम ने सीता के लिए जो कुछ किया उसका इस नारे में सम्मान किया जाता है. जब हम जय सिया राम कहते हैं तो सीता को याद कर उन्हें सम्मान दिया जाता है.
Rahul Gandhi doesn't have full information about RSS, there are women's wing, Durga Sena in RSS. We start any program with Bharat Mata ki Jai slogans: Karnataka CM on Rahul Gandhi's statement that BJP does not say Siya Ram, they only say Sri Ram & there is no women's wing in BJP pic.twitter.com/qtseRsVrl8
— ANI (@ANI) December 5, 2022
सीता जी का अपमान ना करें- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, जब आरएसएस में महिला विंग ही नहीं है तो वो ऐसा नारा क्यों देंगे? उन्होंने सीता को बाहर रखा है. राहुल गांधी ने इस दौरान आरएसएस से अनुरोध करते हुए कहा कि वो जय श्री राम के साथ-साथ जय सिया राम और हे राम का भी जाप करें, सीता जी का अपमान ना किया जाए.
यह भी पढ़ें.