Basavaraj Bommai Delhi Visit: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे राज्य में 'सुशासन' सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
उन्होंने कहा, ''मैंने गृह मंत्री से कहा कि आपने मुझ पर जो विश्वास रखा है उसके लिए मैं दिन रात मेहनत करूंगा. कैबिनेट विस्तार पर अभी बात नहीं हुई. मैं नड्डा जी से भी मुलाकात करूंगा और उन्हें कर्नाटक की स्थिति और पार्टी को कैसे मज़बूत करें इस पर चर्चा करूंगा.''
बोम्मई मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे पर दिल्ली आए हैं. वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. बीजेपी नेता बोम्मई ने शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की.
बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कर्नाटक में बीजेपी विधायक दल के नए नेता चुने गए बोम्मई ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बोम्मई येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं.
कैबिनेट विस्तार पर येदियुरप्पा का बयान
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को दोहराया कि वह नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन को लेकर हस्तक्षेप नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “बोम्मई आज दिल्ली में हैं, कुछ दिनों में वह केंद्रीय नेताओं से मंत्रिमंडल पर चर्चा कर इसका स्वरूप तय करेंगे, किसे मंत्री बनाना है और किसे नहीं मैं इसे लेकर हस्तक्षेप नहीं करूंगा. बोम्मई पूरी तरह स्वतंत्र हैं, वह चर्चा करेंगे और अपने मंत्रियों का चयन करेंगे... मैं इस पर कोई सुझाव नहीं दूंगा.”
इस बीच मंत्रीपद पाने की आस लगाए नेताओं ने मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए लॉबिंग जारी रखी है. येदियुरप्पा ने कहा कि वह अगले चुनाव में पार्टी को 130-135 सीटें दिलाने का लक्ष्य लेकर आने वाले दिनों में राज्य भर में यात्रा करेंगे.
सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हमारा नारा है, 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ', विपक्षी एकता जरूरी