Basavaraj Bommai: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है जिसका महिलाओं पर व्यापक दृष्टिकोण है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका बहुत है. महिलाएं 'मितव्ययी संस्कृति' का पालन करती हैं और उनकी बचत परिवार की संपत्ति बन जाती है. 


बसवराज बोम्मई ने कहा कि महिलाओं की बचत हमेशा मुश्किल दिनों में काम आती है. बचत एक महिला की ताकत है और कई चीजें संस्कृति से निकली हैं. उन्होंने कहा भले ही हमारी मां शिक्षित न हो लेकिन उनके पास ज्ञान का खजाना है. महिलाओं को एकजुट होना चाहिए और भाजपा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. उन्हें न केवल महिला मोर्चा की नेता बनना चाहिए बल्कि पार्टी नेताओं के रूप में भी उभरना चाहिए. 


'महिलाओं के लिए शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं'


उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का उदाहरण देते हुए कहा कि वह एक महत्वपूर्ण नेता थीं, जिन्होंने सभी नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. कर्नाटक के साथ उनका विशेष रिश्ता था और उन्होंने कन्नडिगाओं के दिलों को छुआ था. सुषमा स्वराज ने बिना किसी ट्रेनिंग के इसे हासिल किया था. अब महिलाओं तक शिक्षा की पहुंच है. महिला के लिए शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है.  


'महिला के बिना सुनहरे दिन की कल्पना करना मुश्किल' 


बोम्मई ने कहा कि महिलाएं मेहनती और ईमानदार हैं. सुनहरे दिनों के लिए महिलाओं के योगदान की जरूरत है. महिलाओं के बिना सुनहरे दिनों की कल्पना करना मुश्किल है. समय बदल रहा है और न केवल युवाओं द्वारा बल्कि महिलाओं के भी योगदान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वाभिमान और स्वावलंबन का जीवन जीने के लिए महिलाओं को हर संभव मदद करेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम गहलोत की मंत्री ने मदद मांगने आयी महिला को घर से निकलवाया, BJP ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ